Giridih News :सरिया कॉलेज में विद्यार्थियों को दिलायी गयी नशा मुक्ति की शपथ
Giridih News : सरिया कॉलेज में नशा मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएश) के तत्वावधान में सोमवार को कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसके तहत स्वयंसेवकों व छात्र-छात्राओं को नशा मुक्त भारत अभियान को सार्थक करने की शपथ दिलायी गयी.
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए प्राचार्य डॉ संतोष कुमार लाल ने नशारूपी जहर से युवा पीढ़ी को सतर्क करते हुए परिवार, समाज व देश को एक होकर इस अभियान को सफल बनाने में योगदान देना होगा.
आसपास के लोगों को भी करें प्रेरित
उन्होंने विद्यार्थियों को नशे से दूर रहने व अपने आस-पड़ोस और मित्रों को इससे सावधान रहने के लिए प्रेरित करने का संदेश दिया. कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ. आशीष कुमार सिंह ने ने जानकारी दी कि साप्ताहिक जागरूकता अभियान चलाया जायेगा. इसके अंतर्गत व्याख्यान, शपथ, राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा गोद लिए गांव में नुक्कड़ नाटक, पेंटिंग प्रतियोगिता समेत अन्य कार्यक्रमों के माध्यम से आसपास के लोगों को जागरूक किया जायेगा. धन्यवादज्ञापन एनएसएस इकाई-एक के कार्यक्रम पदाधिकारी प्रो असीत दिवाकर ने किया. मौके पर प्रो कार्तिक प्रसाद यादव, प्रो रविंद्र मिश्रा समेत काफी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित थे.
.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
