Giridih News :जमीन विवाद में रोड़ेबाजी, एक दर्जन से अधिक घायल

Giridih News :बेंगाबाद थाना क्षेत्र की तेलोनारी पंचायत के बुढ़ियाढाको गांव में रविवार की सुबह जमीन विवाद में दो पक्षों हिंसक झड़प हो गयी. रोड़ेबाजी में दोनों पक्षों से एक दर्जन से अधिक लोग घायल हो गये. घायलों में एक पक्ष का इलाज बेंगाबाद के सरकारी अस्पताल में, जबकि दूसरे पक्ष का सदर अस्पताल में चल रहा है.

By PRADEEP KUMAR | October 19, 2025 10:12 PM

बेंगाबाद. बेंगाबाद थाना क्षेत्र की तेलोनारी पंचायत के बुढ़ियाढाको गांव में रविवार की सुबह जमीन विवाद में दो पक्षों हिंसक झड़प हो गयी. रोड़ेबाजी में दोनों पक्षों से एक दर्जन से अधिक लोग घायल हो गये. घायलों में एक पक्ष का इलाज बेंगाबाद के सरकारी अस्पताल में, जबकि दूसरे पक्ष का सदर अस्पताल में चल रहा है. एक पक्ष की ओर से बेंगाबाद थाना में आवेदन दिया गया है. जबकि दूसरे पक्ष का फर्द बयान नगर पुलिस ने लिया है. एक पक्ष के घायल सहायक शिक्षक सह भ्रष्टाचार मुक्त भारत के राष्ट्रीय अध्यक्ष बैजनाथ महतो ने कहा है कि गांव में उसके पूर्वजों के नाम जमीन है. इस पर पेड़ लगा हुआ है. रविवार की सुबह गांव के ही सुरेंद्र यादव व उसके समर्थकों ने कुछ पेड़ को काटकर झोपड़ी बना रहे थे. इसका विरोध किया तो उक्त लोगों ने लाठी-डंडे से पिटाई शुरू कर दी. इससे वह घायल हो गये. बीच-बचाव में करने पहुंचे बजरंगी कुमार पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया. वहीं, उसकी पतोहू शांति देवी, उर्मिता देवी, चचेरा भाई मदन यादव, विनोद यादव, चाची दुलारी देवी, कविता देवी, रीता देवी, कंचन देवी, ललीता देवी को भी पीट कर घायल कर दिया गया. वहीं, दूसरे पक्ष का कहना है कि उक्त जमीन का कोई कागजात नहीं होने के बाद भी उक्त लोग जबरन कब्जा करने के प्रयास में हैं. कई बार पंचायत भी हुई, लेकिन वे लोग नहीं मानते हैं. रविवार को जबरन कब्जा का विरोध करने पर पथराव किया गया. इसमें सुरेंद्र यादव, प्रदीप यादव, भुनेश्वरी देवी, शकुंतला देवी, कंचन देवी घायल हुए हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है