Giridih News : सरिया के श्रीकांत रूपांशु को जेइइ मेंस में 98.71 परसेंटाइल

Giridih News : आइआइटी में प्रवेश लेना है लक्ष्य : श्रीकांत रूपांशु

By MANOJ KUMAR | April 20, 2025 12:20 AM

Giridih News : जेइइ मेंस-2 के जारी रिजल्ट में सरिया नेताजी पार्क रोड निवासी सहायक अध्यापक शिव शंकर रूपांशु के पुत्र श्रीकांत रूपांशु ने 98.71 परसेंटाइल अंक प्राप्त किया है. श्रीकांत रूपांशु के पिता शिवशंकर रूपांशु सहायक अध्यापक हैं, जबकि माता आरती देवी गृहिणी हैं. रूपांशु ने सरिया डीएवी से वर्ष 2022 में 94 प्रतिशत अंक लाकर मैट्रिक पास की थी. जबकि 12वीं की परीक्षा वर्ष 2024 में 95 फीसदी अंक लाकर उत्तीर्ण किया था. श्रीकांत ने बताया कि अब उसका लक्ष्य जेइइ एडवांस में अच्छे अंकों से सफलता हासिल कर मुंबई, रुड़की या खड़गपुर आइआइटी में प्रवेश लेना है. इस सफलता को लेकर संत मैरी पब्लिक स्कूल के निदेशक पीयूष कुमार सिंह, सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य बैजनाथ मंडल, वर्णवाल समाज के जिलाध्यक्ष संजय मोदी, अविनाश कुमार उर्फ रिंकू, डॉ रामजी प्रसाद, आशीष तरवे, देव कुमार मोदी, एलएन पांडेय, परमानंद वर्णवाल, निर्मल भारती, किशुन प्रसाद, निरंजन देव शर्मा, सोनू मोदी, रामावतार पांडेय, वीरेंद्र पांडेय, बलदेव प्रसाद समेत अन्य लोगों ने सफल छात्र को बधाई देते हुए उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है