Giridih News :गिरिडीह में तेज रफ्तार वाहनों पर नजर, हाइस्पीड डिटेक्टर से कटेगा चालान
Giridih News :अब शहर में तेज रफ्तार से वाहन चलाना महंगा पड़ सकता है. गिरिडीह पुलिस ने तेज रफ्तार वाहनों पर लगाम लगाने के लिए हाइस्पीड लेजर डिटेक्टर लगाया है.
अब शहर में तेज रफ्तार से वाहन चलाना महंगा पड़ सकता है. गिरिडीह पुलिस ने तेज रफ्तार वाहनों पर लगाम लगाने के लिए हाइस्पीड लेजर डिटेक्टर लगाया है. इसकी मदद से ऐसे वाहनों की पहचान की जायेगी, जो तय गति सीमा को पार करते हैं. ऐसे वाहन चालकों के खिलाफ तुरंत कार्रवाई की जायेगी. शुक्रवार की दोपहर पुलिस कार्यालय में डीएसपी कौसर अली ने इस नयी व्यवस्था की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि शहर के आसपास के इलाके में हाइस्पीड लेजर डिटेक्टर लगाया गया है. इसकी ट्रायल शुरू हो गयी है. जल्द ही इसे पूरी तरह लागू कर दिया जायेगा. इस कैमरे की खासियत यह है कि यह आने-जाने वाले सभी वाहनों की स्पीड को कंप्यूटर के जरिए ट्रेस करता है. जैसे ही कोई वाहन स्पीड लिमिट से ज्यादा चलता है, कैमरा उसकी तस्वीर खींच लेता है और उसका नंबर भी पढ़ लेता है. इसके बाद कंप्यूटर से ऑटोमेटिक चालान बनता है और वाहन मालिक को मोबाइल पर मैसेज चला जाता है. चालान ऑनलाइन ही काटा जाता है. डीएसपी ने बताया कि जो भी चालक स्पीड लिमिट तोड़ेंगे, उन्हें जुर्माना भरना होगा. शहर में ट्रैफिक नियमों को सख्ती से लागू करने के लिए यह जरूरी कदम है, जिससे सड़क दुर्घटनाओं पर भी रोक लगेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
