योजना को दुरुस्त कर पेयजल की समस्या करें दूर : एसडीएम
Giridih News :गर्मी को देखते हुए बुधवार को सरिया एसडीएम ने पेयजल व स्वच्छता विभाग (डीडब्ल्यूएसडी) तथा सरिया, बगोदर व बिरनी प्रखंड के बीडीओ के साथ बैठक की. इस दौरान उन्होंने तीनों में जलापूर्ति विभाग की चालू और बंद योजनाओं की जानकारी ली.
पेयजल व स्वच्छता विभाग तथा सरिया, बगोदर व बिरनी प्रखंड के बीडीओ के साथ की बैठक
तीनों प्रखंड बीडीओ को डीडब्ल्यूएसडी के साथ सामंजस्य बैठाकर क्षेत्र में संचालित हर घर जल नल योजना, चापाकल, ग्रामीण पेयजलापूर्ति योजना की नियमित मॉनीटरिंग कर लोगों को पानी उपलब्ध कराने का निर्देश दिया. कहा कि यदि हर घर जल नल योजना के जलमीनार में कुछ खराबी है, तो संबंधित एजेंसी या डीडब्ल्यूएसडी को निर्देश देकर तत्काल उसे ठीक करायें. चापाकलों की मरम्मत की बात भी कही. इन कार्यों को पूरा करने में संबंधित विभाग में फंड की कमी होने पर 15वें वित्त आयोग के तहत अनटाइड फंड से इसे ठीक कराने और नियमित रखरखाव पर जोर दिया. सरिया प्रखंड के बागोडीह में बंद पड़े ग्रामीण पेयजल आपूर्ति योजना को एक सप्ताह में चालू करने की बात कही. सरिया बीडीओ को विद्युत विभाग से बात कर इसके लिए अलग ट्रांसफॉर्मर की व्यवस्था करने का निर्देश दिया. नगर पंचायत के कार्यपालक अधिकारी को चापाकल की मरम्मत, चापाकल नहीं रहने पर टैंकर से जलापूर्ति करने की बात कही. एसडीएम ने कहा कि बरसात से पूर्व नगर पंचायत क्षेत्र की सभी नालियों की सफाई पूरा कर लें, ताकि जल जमाव की स्थिति नहीं उत्पन्न हो. बैठक में सरिया, बगोदर व बिरनी बीडीओ ललित नारायण तिवारी, निशा कुमारी व परमेश्वर रजवार, नपं ते कार्यापालक अधिकारी अजीत कुमार, डीडब्ल्यूएसडी के जेई लालू महतो, अजय रजवार समेत अन्य मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
