Giridih News :पेयजल समस्या का करें त्वरित समाधान : डीसी

Giridih News :समाहरणालय सभागार में डीसी नमन प्रियेश लकड़ा ने जल जीवन मिशन, जलापूर्ति, स्वच्छता योजना समेत अन्य योजनाओं की समीक्षा की. डीसी ने पूर्व की बैठक में दिये गये निर्देश के अनुपालन की जानकारी ली.

By PRADEEP KUMAR | May 22, 2025 10:29 PM

बैठक में जल जीवन मिशन, जलापूर्ति व स्वच्छता योजनाओं की समीक्षा

समाहरणालय सभागार में डीसी नमन प्रियेश लकड़ा ने जल जीवन मिशन, जलापूर्ति, स्वच्छता योजना समेत अन्य योजनाओं की समीक्षा की. डीसी ने पूर्व की बैठक में दिये गये निर्देश के अनुपालन की जानकारी ली. जलापूर्ति योजना के क्रियान्वयन, पेयजल समस्या के निराकरण और जल जीवन मिशन के तहत योजनाओं की प्रगति पर चर्चा की. डीसी ने जल जीवन मिशन के तहत पेयजल आपूर्ति योजना के क्रियान्वयन को लेकर कई निर्देश दिये. साथ ही पेयजल समस्या का त्वरित निराकरण करने की बात कही. जल जीवन मिशन के तहत सभी गांवों, स्कूलों, आंगनबाड़ी केंद्रों और अन्य संस्थानों में पानी की उपलब्धता सुनिश्चित करने पर जोर दिया. उन्होंने सभी संबंधित अधिकारियों को क्षेत्र भ्रमण कर पेयजल की संचालित योजनाओं में आ रही समस्याओं की जांच कर उचित समाधान करने को कहा. कहा कि भीषण गर्मी में पानी की किल्लत ना हो, लोगों को सुगम रूप से जल की उपलब्धता सुनिश्चित हो, इसके लिए कार्य करें. साथ ही क्षेत्र भ्रमण के दौरान पाए जाने वाले खराब चापाकलों/नलकूपों की जल्द से जल्द मरम्मति सुनिश्चित करायें. बैठक में पेयजल आपूर्ति से संबंधित कार्य, पेयजल स्रोतों की स्थिति, पानी टंकी की स्थिति, मरम्मत कार्य आदि से संबंधित विषयों पर विस्तारपूर्वक चर्चा कर आवश्यक व उचित दिशा निर्देश दिया गया.

प्रखंडवार ओडीएफ पर भी हुई चर्चा

बैठक के दौरान प्रखंडवार ओडीएफ प्लस सहित अन्य बिंदुओं पर बारी-बारी से समीक्षा की गयी. बैठक के दौरान डीसी ने प्रखंडवार विभिन्न योजनाओं की अद्यतन स्थिति की जानकारी प्राप्त की. साथ ही ज्यादा से ज्यादा ओडीएफ प्लस सरंचनाओं यथा सामुदायिक शोकपिट, कम्पोष्ट पिट, स्वच्छता प्रबंधन करने के निर्देश दिये. डीसी ने स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण को लेकर किए जा रहे कार्यों की भी समीक्षा की. बैठक में डीडीसी स्मृता कुमारी समेत रांची के वॉश पदाधिकारी, जिले के सभी अनुमंडल पदाधिकारी, भूमि सुधार उप समाहर्ता, बीडीओ, सहायक व अभियंता तथा संबंधित अधिकारी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है