Giridih News :बीमार प्रवासी मजदूर की बाथरूम में गिरने से मौत
Giridih News :पिछले एक सप्ताह से बीमार प्रवासी मजदूर की बाथरूम में गिरने से मौत हो गयी. घटना गांडेय प्रखंड की फुलजोरी पंचायत के प्रतापपुर गांव की है. घटना के बाद गांव में मातम है. गांव का 35 वर्षीय मो शहजाद पिता अब्दुल रहमान केरल में काम करता था.
तबीयत बिगड़ने पर एक सप्ताह पूर्व केरल से घर आया था शहजाद
पिछले एक सप्ताह से बीमार प्रवासी मजदूर की बाथरूम में गिरने से मौत हो गयी. घटना गांडेय प्रखंड की फुलजोरी पंचायत के प्रतापपुर गांव की है. घटना के बाद गांव में मातम है. गांव का 35 वर्षीय मो शहजाद पिता अब्दुल रहमान केरल में काम करता था. एक सप्ताह पूर्व तबीयत खराब होने पर उसने वहां इलाज कराया और घर आ गया था. रविवार की सुबह वह शौच जाने के क्रम में बाथरूम में गिर गया, जिससे उसकी मौत हो गयी. सूचना पर समाजसेवी मो सुलेमान, मो ताहिर, कांग्रेस के मो यासीन, नाजिर हुसैन, मो कलाम, मो सरफराज समेत कई मृतक के आवास पहुंचे और परिजनों का ढाढ़स बंधाया. मृतक शादीशुदा व बाल बच्चेदार था. ग्रामीणों ने प्रशासन से सरकारी प्रावधान के अनुसार परिजनों को लाभ दिलाने की मांग की है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
