Giridih News :सड़क हादसे में एसआई घायल

Giridih News :बेंगाबाद थाना में पदस्थापित एसआई रंधीर कुमार सिंह सड़क हादसे में घायल हो गये. उन्हें इलाज के लिए बेंगाबाद के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया. बताया जाता है कि वह शुक्रवार की दोपहर बाइक से न्यायालय के कार्य से गिरिडीह जा रहे थे. दामोरदरडीह के पास कुत्ते के आने से उनकी बाइक अनियंत्रित हो गयी और वह सड़क पर गिर गये.

By PRADEEP KUMAR | August 22, 2025 11:09 PM

बेंगाबाद थाना में पदस्थापित एसआई रंधीर कुमार सिंह सड़क हादसे में घायल हो गये. उन्हें इलाज के लिए बेंगाबाद के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया. बताया जाता है कि वह शुक्रवार की दोपहर बाइक से न्यायालय के कार्य से गिरिडीह जा रहे थे. दामोरदरडीह के पास कुत्ते के आने से उनकी बाइक अनियंत्रित हो गयी और वह सड़क पर गिर गये. उनके हाथ और पैर में गंभीर चोट आयी है. सूचना पर बेंगाबाद थाना से पुलिस कर्मियों की टीम दामोदरडीह पहुंची और घायल एसआई को इलाज के लिए बेंगाबाद के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया. सीएचओ ने उनका इलाज करते हुए स्थिति को सामान्य बताया. अस्पताल में उपचार के बाद उन्हें रिलीज कर दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है