Giridih News:कलश यात्रा के साथ पिंडी प्राण प्रतिष्ठा सह शत चंडी महायज्ञ शुरू
Giridih News:सदर प्रखंड अंतर्गत बनियाडीह में श्रीश्री 108 मां काली मंदिर पिंडी प्राण प्रतिष्ठा सह नौ दिवसीय शत चंडी महायज्ञ को लेकर गुरुवार को कलश यात्रा निकाली गयी. बनियाडीह काली मंदिर के समीप यज्ञ स्थल से गाजे-बाजे के साथ कलश यात्रा निकली.
बनियाडीह क्षेत्र का माहौल हुआ भक्तिमय
सदर प्रखंड अंतर्गत बनियाडीह में श्रीश्री 108 मां काली मंदिर पिंडी प्राण प्रतिष्ठा सह नौ दिवसीय शत चंडी महायज्ञ को लेकर गुरुवार को कलश यात्रा निकाली गयी. बनियाडीह काली मंदिर के समीप यज्ञ स्थल से गाजे-बाजे के साथ कलश यात्रा निकली. इसमें 351 महिलाएं और कन्याएं माथे पर कलश लेकर निकली. कलश यात्रा में पुरुष श्रद्धालु भी धार्मिक ध्वज लेकर चल रहे थे. भीषण गर्मी में भी महिलाएं नंगे पांव कलश लेकर चल रही थी और देवी देवताओं का जयकारा लगा रही थी. कलश यात्रा में महिलाओं व युवतियों का उत्साह देखते ही बन रहा था. बनियाडीह क्षेत्र का भ्रमण करते हुए कलश यात्रा बनियाडीह स्थित छठ घाट तालाब पहुंचा. यहां विधि-विधान के साथ पुरोहितों ने कलश में जल भरवाया. इसके बाद कलश यात्रा वापस बनियाडीह यज्ञ स्थल पर आकर समाप्त हुई. यहां विधि-विधान के साथ कलश का मंडप प्रवेश हुआ.शर्बत व पेयजल की व्यवस्था
बताया गया कि शतचंडी महायज्ञ का समापन 23 मई को होगा. इस बीच हर दिन शाम में प्रवचन का आयोजन होगा. नौ दिनों के अनुष्ठान को मुख्य आचार्य वाराणसी के अशोक पांडेय, आचार्य मिथिलेश पांडेय, वैदिक गिरी गौतम शास्त्री वाराणसी समेत अन्य के द्वारा संपन्न कराया जा रहा है. इधर, भीषण गर्मी को देखते हुए श्रद्धालुओं के लिए जगह जगह शीतल पेयजल और शर्बत की व्यवस्था की गयी थी. यज्ञ समिति के युवाओं ने स्टॉल लगाकर शरबत का वितरण किया. समाजसेवी राजेश वर्मा और नंदकिशोर यादव की ओर से अलग अलग जगहों पर श्रद्धालुओं के बीच शीतल पेयजल का वितरण किया गया.
ये लोग थे शामिल
कलश यात्रा में दिनेश कुमार यादव, दिलीप पासवान, भाजपा नेता विनय कुमार सिंह, सदानंद जायसवाल, शंकर राणा, अवध बिहारी तिवारी, प्रभुनाथ सिंह, संतोष यादव, सजीवन राम, प्रदीप राम, विभूति भूषण, दिनेश सिंह, राहुल सिंह, विनोद यादव, अजय राम, महेश यादव, अजय सिंह, चंद्रकांत, श्रीकांत, राहुल, चंपक, युवराज, अमन, नीरज, निशु, विशाल, सोनू समेत सैकड़ों भक्त शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
