Giridih News : वन विभाग ने सात अवैध आरा मिलों को किया ध्वस्त
Giridih News : छापेमारी में 5.5 लाख रुपये की लकड़ी व मशीनरी उपकरण जब्त
Giridih News : वन प्रमंडल पदाधिकारी हजारीबाग पूर्वी वन के निर्देश पर अवैध आरा मिलों के विरुद्ध लगातार चलाया है. इसी क्रम में शुक्रवार को बगोदर प्रखंड के अटका में सात अवैध रूप से संचालित आरा मिल पर छापेमारी कर इन्हें ध्वस्त कर दिया गा. आरामिल, आरा, प्लेटफार्म को जेसीबी से उखाड़ दिया गया. लकड़ी, उपकरण, डीजल इंजन, प्लेटफार्म, चक्का, विभिन्न प्रजाति के बोट्टा एवं चिरान लकड़ी, जिसकी कीमत लगभग 5.5 लाख रुपये से अधिक है को जब्त करते वन परिसर कार्यालय, सरिया लाया गया. इस मामले में मिल संचालक प्रेमचंद मेहता, सरोज मेहता, त्रिवेणी सिंह, शंकर मंडल, रोहित मेहता, भीमशंकर मेहता, पंकज मेहता, बुलू मंडल, कुलदीप मंडल, टिंकू मेहता व सेवा मंडल सभी ग्राम अटका व अन्य पर भारतीय वन अधिनियम, 1927 की धारा 41, 42 एवं बिहार काष्ठ चिरान (विनियमन) अधिनियम 1990 की धारा 9, 10, 14 के तहत वन मुकदमा दर्ज किया गया है.
संचालकों पर विधि-सम्मत होगी कार्रवाई : राम
छापेमारी का नेतृत्व वन क्षेत्र पदाधिकारी सुरेश राम बगोदर कर रहे थे. उन्होंने बताया कि जहां से अवैध रूप से आरा मिल संचालित होने की सूचना मिलेगी, उसे ध्वस्त कर दिया जायेगा और संचालक पर विधि-सम्मत कार्रवाई की जायेगी. कहा कि कि वन संपदा को नुकसान पहुंचाने वाले व्यक्तियों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जायेगा. उन्होंने ग्रामीणों से वन क्षेत्रों में चोरी-छिपे आरा मिलों के संचालन व परिवहन के संबंध में सूचना देने की अपील की. कहा कि पर्यावरण को बचाने के लिए वनों को सुरक्षित रखना हम सबका कर्तव्य है. छापेमारी में प्रक्षेत्र के प्रभारी वनपाल अंशु कुमार, रंजन कुमार, संजीत दास, डिलो रविदास, वनरक्षी भूपेंद्र कुमार, कुंदन दास, सोमनाथ मोदक, सुमित रंजन, विशाल कुमार, देवनारायण दास, नंद किशोर दास, राजकुमार गुप्ता, सरफराज आलम, विष्णु राय, हैदर अली शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
