Giridih News : धर्मांतरण के आरोप में सात हिरासत में

Giridih News : बजरंग दल और विहिप समर्थकों की शिकायत पर बगोदर के घाघरा गांव पहुंची पुलिस

By MANOJ KUMAR | April 25, 2025 11:47 PM

Giridih News : बगोदर प्रखंड के घाघरा गांव के एक घर में धर्मांतरण किये जाने का मामला प्रकाश में आया है. बगोदर प्रखंड के बजरंग दल, विहिप समर्थकों और स्थानीय ग्रामीणों ने इसकी सूचना बगोदर पुलिस को दी. सूचना पर बगोदर पुलिस उक्त गांव पहुंचकर धर्मांतरण को लेकर पहुंचे लोगों को हिरासत में लेकर थाना लायी. थाना प्रभारी विनय कुमार यादव ने बताया कि बगोदर प्रखंड के घाघरा गांव के एक घर में दूसरे धर्म से जुड़ी एक टीम के द्वारा घर के सदस्यों को हिंदू धर्म से एक धर्म विशेष में परिवर्तन किये जाने को लेकर जुटे थे. इस टीम में से कोई रांची, हजारीबाग से पहुंचे थे. उनके पास से एक धर्म विशेष की पुस्तकें भी मिली हैं. कई ग्रामीणों ने घाघरा पहुंचे धर्म प्रचारकों के खिलाफ थाना में आवेदन दिया है. आवेदन में कहा है कि घाघरा गांव में महिलाओं को पैसे और नौकरी का लोभ देकर अपने धर्म में शामिल कराने के लिए लोग आ रहे हैं. शुक्रवार को तीन महिलाओं के साथ चार पुरुष भी आये थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है