Giridh News :सेपक टकरा जिला स्तरीय प्रतियोगिता एक जून से

जिला सेपक टकरा संघ की जिला स्तरीय बैठक रविवार को नये परिषद भवन में हुई. बैठक में नगर विकास मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू भी शामिल हुए.

By PRADEEP KUMAR | May 25, 2025 10:22 PM

बैठक की अगुवाई जिलाध्यक्ष राजीव रंजन सिंह कर रहे थे. बैठक का मुख्य उद्देश्य आनेवाले एक जून को गिरिडीह में जिला स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन करने पर विचार करना था. यह इस तरह का अब तक का यह पहला आयोजन होगा. आयोजन को सफल बनाने पर मंत्रणा हुई. इस खेल में जो खिलाड़ी रुचि रखते हैं, वे इसमें भाग अधिक से अधिक संख्या में लें. मंत्री ने आयोजन में सहयोग देने की बात कही. टीम ने उनका स्वागत बुके देकर किया. मौके नुरूल होदा, राजेश सिन्हा, मुन्ना कुशवाहा, इमरान जुलकरनैन, दीपक कुमार, शादाब, हर्ष केसरी, अल्ताफ आलम, हिमांशु शेखर, मो चांद सहित जिला कार्यकारिणी के सभी पदाधिकारी उपस्थित थे.

मंत्री से अरारी पंचायत भवन के पास मिनी स्टेडियम बनाने की मांग

बिरनी. बिरनी प्रखंड अंतर्गत अरारी पंचायत के पंचायत समिति सदस्य पंकज यादव व मुखिया पुत्र सुनील कुमार वर्मा रविवार को राज्य के युवा कार्य व खेल विभाग मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू से उनके आवास गिरिडीह में मिले. उनलोगों ने पंचायत में मिनी खेल स्टेडियम बनाने की मांग उनसे की. सुनील ने बताया कि अरारी पंचायत भवन के बगल में सरकारी जमीन खाली पड़ी है. इस जमीन पर स्टेडियम के बनने से युवाओं को खेलने में काफी सुविधा होगी. युवाओं की प्रतिभा सामने आयेगी. स्टेडियम के साथ साथ चहारदीवारी बनाने की भी मांग रखी. मंत्री ने मिनी स्टेडियम बनवाने का आश्वासन दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है