Giridih News :लघु शोध के लिए शीर्षक चयन जरूरी

Giridih News :आदर्श कॉलेज राजधनवार और पारसनाथ कॉलेज में बुधवार को सेमिनार का आयोजन किया गया. इसमें विद्यार्थियों को कई जानकारी दी गयी.

By PRADEEP KUMAR | May 21, 2025 11:20 PM

आदर्श कॉलेज राजधनवार में अर्थशास्त्र, राजनीतिक विज्ञान, भुगोल, इतिहास, हिंदी, वाणिज्य विभाग के पीजी सेमेस्टर फोर के विद्यार्थियों के लिए बुधवार को ‘हाउ टू राइट साइंटिफिक रिसर्च एंड डिसर्टेशन’ विषय पर कार्यशाला का आयोजन किया गया. प्राचार्य प्रो डॉ बिमल कुमार मिश्र ने बताया कि लघु शोध लिखने के लिए सबसे पहले शीर्षक का चयन किया जाता है. शीर्षक चयन के उपरांत शीर्षक की भूमिका को लिखा जाता है. उसके बाद साहित्य अवलोकन किया जाता है. लघु शोध में उसके उद्देश्य, रिसर्च मेथोडोलॉजी, निष्कर्ष संदर्भ सूची के बारे में विस्तार से लिखा जाता है. इस अवसर पर डॉ मधुलिका, डॉ संध्या, विवेक कुमार राय, डॉ कृष्णा, डॉ जनार्दन प्रसाद, डॉ दुलारी कुमारी, मनोज कुमार, डॉ अंगद कुमार, मिथलेश महथा, अनिल कुमार, सनोज कुमार, मनोहर ठाकुर समेत सैकड़ों विद्यार्थी उपस्थित थे.

पारसनाथ कॉलेज में ग्रामीण विकास में पंचायती राज की भूमिका पर चर्चा

डुमरी. पारसनाथ कॉलेज में बुधवार को समाजशास्त्र विभाग ने दिवसीय सेमिनार का आयोजन किया. सेमिनार का विषय ग्रामीण विकास में पंचायती राज की भूमिका था. रिसोर्स पर्सन के तौर पर रामनारायण यादव मेमोरियल कॉलेज के समाजशास्त्र विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ अजय कुमार रंजन उपस्थित थे. कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्ज्वलित कर हुई. डॉ अजय रंजन ने ग्रामीण विकास में पंचायती राज की भूमिका पर प्रकाश डाला. बताया कि पंचायती राज 73वें संशोधन के द्वारा 1993 में लाया गया और राजस्थान के नागौर में इसकी शुरुआत हुई. पंचायती राज के माध्यम से गांव के विकास का रास्ता खुला. कार्यक्रम में समाजशास्त्र के सेमेस्टर फाइव के बच्चों का स्वागत किया गया. डॉ पिंटू पांडेय ने स्वागत करते हुए कार्यक्रम के रूपरेखा रखी. कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य ने यशवंत सिन्हा ने भी संबोधित किया. मौके पर परीक्षा नियंत्रक गौतम कुमार सिंह, शिक्षक प्रतिनिधि डॉ शशि भूषण, राजनीति विभाग के डिगलाल महतो, गृह विज्ञान विभाग की मधु जायसवाल, मनोविज्ञान विभाग की संगीता कुमारी, समाजशास्त्र विभाग के डॉ उमा पांडेय उपस्थित थे. धन्यवाद ज्ञापन डॉ कुमार पांडेय ने किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है