Giridh News :युवती के साथ प्रेमी को घूमते देख प्रेमिका भड़की, की हाथापाई

Giridh News :अपने प्रेमी को किसी अन्य युवती के साथ घूमते देख प्रेमिका ने आपा खो दिया और बीच सड़क पर युवती से भिड़ गयी. दोनों के बीच दोपहर में एनएच के बिशनपुर मोड़ के पास हाई वोल्टेज ड्रामा हुआ. युवक ने जब बताया कि उक्त युवती उसके दोस्त की प्रेमिका है, तब जाकर मामला शांत हुआ. इसके बाद सभी थाना पहुंचे.

By PRADEEP KUMAR | May 16, 2025 12:18 AM

मानजोरी पंचायत के दुंदो गांव का एक युवक लंबे समय से मुंबई में रहकर मजदूरी करता है. वहां उसकी जान पहचान कंपनी में कंप्यूटर ऑपरेटर का काम कर रही युवती से हो गयी. दोनों के बीच प्रेम बढ़ गया. युवती के अनुसार दोनों चार साल से रिलेशनशिप में है. दोनों के परिजनों को भी इस बात की जानकारी है. अब वह शादी करना चाहती है. लेकिन, शादी के पूर्व अपने प्रेमी का घर व गांव देखने की इच्छा जाहिर की. युवती अपने प्रेमी की मां से मोबाइल पर संपर्क किया और युवक के बताये रास्ते के अनुसार ट्रेन से मुंबई से जसीडीह पहुंची. युवक ने अपने साथी को युवती को जसीडीह से गांव पहुंचाने की जिम्मेदारी सौंपी. उक्त युवक अपने दोस्त की प्रेमिका को जसीडीह से दुंदों लाने के लिए गया. बस से दोनों बिशनपुर मोड़ के पास गुरूवार की दोपहर को उतरे.

अपने प्रेमी को ढूंढ रही थी युवती

इधर, जसीडीह गये युवक की प्रेमिका पिछले दो दिनों से काफी परेशान थी. उसका कहना था कि लगातार उसका फोन बंद बता रहा था. अपने सहेली के साथ उसकी खोज में वे जुटी थी. इस बीच एक अन्य युवती के साथ उसे बिशनपुर मोड़ में देखने के बाद आपा खो दी और उक्त युवती के साथ हाथापाई शुरू कर दी. वहीं, युवक का कहना है कि उसका मोबाइल डिस्चार्ज हो जाने के कारण बंद था. इसके बाद चारों बेंगाबाद थाना पहुंच गये. बेंगाबाद थाना पहुंचने के बाद मुंबई की युवती ने दुंदो जाने के पूर्व अपने प्रेमी से बात की. प्रेमी ने बताया कि वह भी मुंबई से घर के लिए निकला है. पुलिस उसके घरवालों को जानकारी देकर साथ ले जाने की बात कही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है