Giridih News :एसडीपीओ ने किया अंतरराज्यीय चेकपोस्ट का निरीक्षण

Giridih News :बिहार चुनाव को लेकर पुलिस चैकस है. बेंगाबाद के बदवारा से होकर चकाई ने वाले मुख्य मार्ग पर पतरो नदी तट पर बने अंतरराज्यीय चेक पोस्ट पर बेंगाबाद व जमुई पुलिस विशेष चौकसी बरत रही है. बिहार से आने और जाने वाले सभी छोटे-बड़े वाहनों पर पुलिस टीम निगरानी रख रही है.

By PRADEEP KUMAR | October 19, 2025 10:23 PM

चेकपोस्ट पर सभी वाहनों की जांच चेकपोस्ट पर दोनों जिलों की पुलिस कर रही है. रविवार को चेकपोस्ट का निरीक्षण करने एसडीपीओ जीतवाहन उरांव, थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार सिंह जवानों के साथ पहुंचे. चेकपोस्ट में तैनात अधिकारियों व जवानों से पूछताछ कर कई निर्देश भी दिये.

सतर्क रहें अधिकारी व जवान

एसडीपीओ ने बताया बिहार चुनाव में किसी प्रकार की गड़बड़ी नहीं हो, इसके लिए चेकपोस्ट पर तैनात पुलिस टीम को सतर्क रहने की जरूरत है. यहां तैनात जवान सभी वाहनों की गहन जांच करें, ताकि गड़बड़ी पर रोक लगायी जा सके. बताया यह इलाका बेंगाबाद से सटा हुआ है. सिर्फ पतरो नदी दोनों राज्यों को अलग करती है. दोनों किनारों पर बस्ती बसी हुई है. इस स्थिति में चौकसी बेहद जरूरी है. किसी प्रकार की सूचना मिलने पर त्वरित पहल करने के साथ-साथ वरीय अधिकारियों को सूचित करें, ताकि ताकि ठोस कार्रवाई की जा सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है