Giridih News :एसडीपीओ ने व्यवसायियों के साथ की बैठक, साफ-सफाई को बढ़ावा देने पर जोर

Giridih News :खोरीमहुआ एसडीपीओ राजेंद्र प्रसाद ने रविवार को स्थानीय व्यवसायियों के साथ ओपी सभागार में बैठक की. इसमें पुलिस विभाग के प्रतिनिधि, दुकानदारों समेत कई प्रमुख व्यवसायी उपस्थित रहे. एसडीपीओ ने सभी व्यापारियों से आग्रह किया कि वे अपनी दुकानों के आसपास स्वच्छता बनाए रखें और ग्राहकों को भी स्वच्छता के प्रति जागरूक करें.

By PRADEEP KUMAR | July 20, 2025 11:05 PM

रविवार को खोरीमहुआ एसडीपीओ राजेंद्र प्रसाद ने स्थानीय व्यवसायियों के साथ ओपी सभागार में बैठक की. इसमें पुलिस विभाग के प्रतिनिधि, दुकानदारों समेत कई प्रमुख व्यवसायी उपस्थित रहे. एसडीपीओ ने सभी व्यापारियों से आग्रह किया कि वे अपनी दुकानों के आसपास स्वच्छता बनाए रखें और ग्राहकों को भी स्वच्छता के प्रति जागरूक करें. इस दौरान उन्होंने व्यवसायियों से कहा कि वे अपने दुकानों के बाहर कचरा न फेंकें. कहा कि इसकी सीसीटीवी से निगरानी की जाएगी. व्यवसायियों ने कहा कि वे साफ-सफाई को लेकर पूरी तरह सहयोग करेंगे. मौके पर अभिमन्यु शर्मा, महेंद्र चौधरी, राधेश्याम विश्वकर्मा, नकुल सिंह, कारू पासवान, संतोष साहा, संजय यादव, दिलीप पासवान समेत ओपी प्रभारी धर्मेंद्र अग्रवाल, राजकुमार सिंह, रजनीश कुमार आदि लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है