Giridih News :फोरलेन निर्माण कार्य का एसडीओ ने किया निरीक्षण

Giridih News :पचंबा-गिरिडीह फोरलेन निर्माण पूरा कराने के प्रति प्रशासनिक अधिकारी गंभीर हो गये हैं. रविवार को सदर अनुमंडल पदाधिकारी (एसडीओ) श्रीकांत यशवंत विस्पुते के नेतृत्व में अधिकारियों की टीम ने शहर के विभिन्न हिस्सों का निरीक्षण किया. टीम ने टावर चौक से लेकर आंबेडकर चौक जायजा लिया और सड़क निर्माण कार्य में आ रही बाधा की समीक्षा की.

By PRADEEP KUMAR | August 24, 2025 11:27 PM

पचंबा-गिरिडीह फोरलेन निर्माण पूरा कराने के प्रति प्रशासनिक अधिकारी गंभीर हो गये हैं. रविवार को सदर अनुमंडल पदाधिकारी (एसडीओ) श्रीकांत यशवंत विस्पुते के नेतृत्व में अधिकारियों की टीम ने शहर के विभिन्न हिस्सों का निरीक्षण किया. टीम ने टावर चौक से लेकर आंबेडकर चौक जायजा लिया और सड़क निर्माण कार्य में आ रही बाधा की समीक्षा की. निरीक्षण के दौरान एसडीएम ने अधिकारियों को सड़क की चौड़ाई की मापी कराने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि आज सिर्फ स्थिति का जायजा लिया गया है. वहीं, सोमवार से चौड़ाई मापी जायेगी. मापी में जिन दुकानों या प्रतिष्ठानों का भाग सड़क के दायरे में मिलेगा, उन्हें मौके पर ही अतिक्रमण हटाने का नोटिस जारी किया जायेगा.

अतिक्रमण हटाने की अपील

एसडीओ ने कहा कि अतिक्रमण फोरलेन निर्माण में सबसे बड़ी बाधा है. इसे किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जायेगा. उन्होंने दुकानदारों और स्थानीय लोगों से खुद से अतिक्रमण हटा लेने की अपील की. कहा कि ऐसा नहीं करने पर प्रशासन को सख्ती बरतेगा. कहा कि सड़क किनारे बनाये गये अवैध निर्माण को चिह्नित कर कार्रवाई की जायेगी. प्रभावित दुकानदारों को वैधानिक प्रक्रिया के तहत नोटिस दिया जायेगा, ताकि आगे किसी तरह का विवाद ना हो.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है