Giridih News :आदर्श कॉलेज में धूमधाम से मना सावन महोत्सव
Giridih News :आदर्श कॉलेज राजधनवार में शुक्रवार को सावन महोत्सव धूमधाम से मनाया गया. इस दौरान छात्राओं के बीच गायन, नृत्य, मटका, बैलून, सूई-धागा व म्यूजिकल चेयर प्रतियोगिता हुई. प्राचार्य प्रो डॉ बिमल कुमार मिश्र ने कहा कि सावन भारत का सबसे पवित्र माह माना जाता है. सावन भारत की संस्कृति और समृद्धि का प्रतीक है.
आदर्श कॉलेज राजधनवार में शुक्रवार को सावन महोत्सव धूमधाम से मनाया गया. इस दौरान छात्राओं के बीच गायन, नृत्य, मटका, बैलून, सूई-धागा व म्यूजिकल चेयर प्रतियोगिता हुई. प्राचार्य प्रो डॉ बिमल कुमार मिश्र ने कहा कि सावन भारत का सबसे पवित्र माह माना जाता है. सावन भारत की संस्कृति और समृद्धि का प्रतीक है. सावन में किसान धनरोपनी कर आर्थिक रूप से समृद्ध होते हैं. वहीं, महिलाएं बागों में झूला लगाती हैं. कजरी भारत की गौरवशाली सांस्कृतिक विरासत का प्रतीक है. मटका प्रतियोगिता में ब्यूटी, सोनाली और तबस्सुम व बैलून प्रतियोगिता में शिवरानी, सपना और मुस्कान ने क्रमशः प्रथम द्वितीय और तृतीय स्थान पर रहीं. कार्यक्रम का संचालन डॉ दुलारी ने किया. मौके पर डॉ मधुलिका, डॉ संध्या, डॉ कन्हैया प्रसाद राय, डॉ अनिल बरनवाल, हेमंत सिंह, युगल किशोर राय, डॉ कृष्णा कुमार, डॉ अंगद कुमार, विवेक राय, मनोज कुमार, डॉ जनार्दन प्रसाद, अनिल कुमार, सनोज महतो, डॉ मधुसूदन राजा, मनोहर ठाकुर, प्रमोद चौधरी, पूजा, प्रदीप राणा, नीरज मोदी समेत विद्यार्थी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
