Giridih News : प्लस टू उच्च विद्यालय सरिया में शिक्षकों का टीएनए एसेसमेंट जारी

Giridih News : 107 शिक्षक-शिक्षिकाएं हुए शामिल

By MANOJ KUMAR | April 27, 2025 12:37 AM

Giridih News : एसआरएसएसआर प्लस टू उच्च विद्यालय सरिया में शिक्षकों का टीएनए एसेसमेंट जारी है. शनिवार को तीसरे दिन असेसमेंट में 107 शिक्षकों ने हिस्सा लिया. इसके सफल संचालन के लिए 11 सदस्यीय टीम गठित की गयी है. प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी अक्षय कुमार प्रभाकरण ने बताया कि यह असेसमेंट 24 अप्रैल से शुरू हुआ है, जो 29 अप्रैल तक चलेगा. झारखंड शिक्षा परियोजना निदेशालय के निर्देशानुसार सभी शिक्षकों को इसमें हिस्सा लेना है. शिक्षक विभिन्न निर्धारित केंद्रों में दोपहर 11 बजे से दो बजे तक इस असेसमेंट में शामिल रहते हैं. वे सेंटा एप्प के माध्यम से मोबाइल द्वारा प्रश्नों का उत्तर दे रहे हैं. टीएनए शैक्षणिक व्यवस्था में सुधार करने के लिए सिस्टम स्तरीय हस्तक्षेप की सिफारिश करता है. वहीं शिक्षक वर्तमान में क्या कर रहे हैं और विद्यार्थियों के सीखने के परिणाम या स्कूल के लक्ष्य करने के लिए क्या आवश्यकता है, टीएनए इस बात पर प्रकाश डालता है. कहा कि शिक्षकों की आवश्यकताओं का गहन और सतत मूल्यांकन करने के लिए अधिक सहायक और प्रभावी वातावरण तैयार कर सकते हैं. इससे अंतत: छात्रों के परिणामों में सुधार होगा. टीएनए प्रक्रिया में शिक्षकों को सक्रिय रूप से शामिल किया गया है. इस मौके पर सीआरपी वीरेंद्र कुमार पांडेय, नकुल चंद्र सिंह, प्रकाश पांडेय, भरत कुमार महतो, छत्रुराम महतो, महेश मिस्त्री, विनोद कुमार, राजेश कुमार, बीआरपी अजीत कुमार, किशोर कुमार, दशरथ का सराहनीय योगदान रह रहा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है