Giridih News: राज्य सभा सांसद डॉ सरफराज अहमद ने रेल मंत्री को सौंपा ज्ञापन

डॉ अहमद ने कहा कि हावड़ा और गया के बीच नई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन के रूट को आसनसोल, मधुपुर, महेशमुंडा, गिरिडीह, राजधनवार और कोडरमा में स्टॉपेज के साथ री-रूट करने का प्रस्ताव दे रहा हूं.

By MAYANK TIWARI | December 17, 2025 11:28 PM

झामुमो के राज्य सभा सांसद डॉ सरफराज अहमद ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को एक ज्ञापन सौंपकर हावड़ा और गया के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को आसनसोल, मधुपुर, महेशमुंडा, गिरिडीह, राजधनवार और कोडरमा में स्टॉपेज के साथ री-रूट करने और उसी रूट से वापस लाने की स्वीकृति प्रदान करने की मांग की है. रेल मंत्री को सौंपे गये ज्ञापन में डॉ अहमद ने कहा कि हावड़ा और गया के बीच नई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन के रूट को आसनसोल, मधुपुर, महेशमुंडा, गिरिडीह, राजधनवार और कोडरमा में स्टॉपेज के साथ री-रूट करने का प्रस्ताव दे रहा हूं. अभी हावड़ा और गया के बीच पुराने रूट पर एक वंदे भारत एक्सप्रेस (22303/22304) ट्रेन चल रही है. इस रूट पर पहले से ही कई मेल, एक्सप्रेस, तीन राजधानी और वंदे भारत ट्रेनें चल रही है. कहा कि मधुपुर और कोडरमा के बीच एक नई इलेक्ट्रिक लाइन चालू है और यह नया रूट झारखंड के अलग-अलग जिलों के रूट वाले इलाकों के यात्रियों के लिए एक वैकल्पिक, ज़्यादा सुविधाजनक और तेज विकल्प देगा, जिससे इस क्षेत्र में व्यापार और पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा. इससे झारखंड के तीन जिलों क्रमश: देवघर, गिरिडीह और कोडरमा के लोगों को भी मदद मिलेगी. इस बढ़ी हुई कनेक्टिविटी का क्षेत्र की अर्थव्यवस्था पर सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा, जिससे व्यवसायों और उद्योगों के लिए नए अवसर पैदा होंगे. इस नए रूट की शुरुआत सरकार के रेल कनेक्टिविटी को बेहतर बनाने और आर्थिक विकास को बढ़ावा देने के विजन के अनुरूप भी होगी. डॉ अहमद ने इस प्रस्ताव पर विचार करने और नई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन रूट को री-रूट करने के लिए जरूरी कदम उठाने की मांग की है .

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है