Giridih News :सरस्वती शिशु विद्या मंदिर को मिला सर्वश्रेष्ठ विद्यालय का सम्मान

Giridih News :बाघमारा में आयोजित प्रांतीय विज्ञान मेला में बरगंडा सरस्वती शिशु विद्या मंदिर के बच्चों ने शानदार प्रदर्शन किया. बच्चों ने शिशु, बाल, किशोर और तरुण वर्ग में 17 पुरस्कार जीते. प्रथम व द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले बच्चे पूर्णिया बिहार में होने वाले क्षेत्रीय प्रतियोगिता में भाग लेंगे.

By PRADEEP KUMAR | September 4, 2025 10:46 PM

बरगंडा स्थित सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में गुरुवार को सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. बाघमारा में आयोजित प्रांतीय विज्ञान मेला में विद्यालय के शानदार प्रदर्शन पर बच्चों को सम्मानित किया गया. विद्यालय प्रभारी अजीत मिश्रा ने बताया कि प्रतियोगिता शिशु, बाल, किशोर और तरुण चार वर्गों में हुई. इसमें विज्ञान प्रदर्श, प्रश्न मंच, विज्ञान प्रयोग और विज्ञान पत्र वाचन जैसे विषय शामिल थे. विद्यालय के विद्यार्थियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए प्रथम स्थान के सात, द्वितीय स्थान के चार और तृतीय स्थान के छह पुरस्कार हासिल किये. वंदना सभा के दौरान विजेताओं को प्रमाणपत्र व मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया. प्रथम व द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थी अब क्षेत्रीय प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए पूर्णिया बिहार जायेंगे. समारोह में विज्ञान प्रमुख राजीव सिन्हा, मधुश्रेय, दिव्येंदु कुमार, आनंद शंकर, राजेंद्र लाल बरनवाल समेत अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है