Giridih News :एसडीपीओ की सख्ती के बाद भी बालू तस्करी धड़ल्ले से जारी
Giridih News :दो दिन पूर्व एसडीपीओ जीतवाहन उरांव ने क्षेत्र के विभिन्न नदी घाटों का निरीक्षण कर चिह्नित घाटों के अलावा अन्य घाटों से बालू उठाव किये जाने पर सीओ और थाना प्रभारी को कार्रवाई का निर्देश दिया था. इसके बावजूद इसका अनुपालन नहीं किया जा रहा है.
सुबह से लेकर दोपहर तक नदी घाटों में बालू उठाव के लिए ट्रैक्टरों का काफिला लगा रहता है. ट्रैक्टर में बालू का उठाव कर विभिन्न प्लांटों में धड़ल्ले से उंची कीमत पर खपाने का धंधा फल फूल रहा है.
आवास योजनाओं के लाभुक भुगत रहे खामियाजा
ऊंची कीमत मिलने के कारण ट्रैक्टर संचालक प्लांटों पर विशेष ध्यान रखते हैं जिसका खामियाजा गरीब पीएम व अबुआ आवास के लाभुकों को भुगतना पड़ रहा है. ट्रैक्टर संचालक प्रति ट्रैक्टर बालू के दामों में अप्रत्याशित वृद्धि कर इसे खपाने में जुटे हुए हैं. लाभुकों के अनुसार स्थानीय जनप्रतिनिधियों को इस दिशा में पहल करनी चाहिए ताकि उचित दामों पर बालू की व्यवस्था हो सके. वहीं बालू की तस्करी पर रोक लगाने की मांग की है ताकि सरकार को राजस्व की प्राप्ति हो सके. ग्रामीणों के अनुसार स्थानीय लाभुकों के पास बालू बेचने पर प्रशासन नरमी दिखाये. वहीं प्लांटों में बालू बेचने वाले ट्रैक्टर संचालकों पर कार्रवाई की मांग की है. थाना प्रभारी जितेन्द्र कुमार सिंह ने कहा कि सीओ को जानकारी देकर शीघ्र छापेमारी अभियान चलाया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
