Giridih News: बैंक में रुपये जमा करने पहुंचे सेल्समैन से ठगी, दो के खिलाफ केस

Giridih News: नगर थाना क्षेत्र में ठगी के एक के मामले में नगर थाना की पुलिस ने दो अज्ञात ठगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है. यह मामला इंडियन बैंक मुख्य शाखा टावर चौक से जुड़ा हुआ है, यहां बैंक में रुपये जमा करने पहुंचे एक युवक को शातिर ठगों ने बातों में उलझाकर 60 हजार रुपये की ठगी कर ली.

By MAYANK TIWARI | December 30, 2025 10:26 PM

पीड़ित छोटू कुमार (21) पचंबा थाना क्षेत्र के पेठीयाटांड गांव का निवासी है. वह शहर के बक्सीडीह रोड स्थित खालसा लॉज के सामने रौनक फार्मा नामक थोक दवा दुकान में सेल्समैन के रूप में कार्यरत है. पीड़ित के अनुसार मंगलवार को वह अपने दुकान मालिक सुजीत कपिसवे से 60 हजार रुपये लेकर इंडियन बैंक की मुख्य शाखा में जमा करने पहुंचा था. बताया कि बैंक में लाइन में खड़े रहने के दौरान दो अज्ञात युवक उससे बातचीत करने लगे.

टोटो से लेकर गये दूसरी जगह

खुद को रुपये जमा करने की जल्दी में बताया और चालाकी से उसे बैंक से बाहर ले आये. इसके बाद टोटो से उसे पचंबा थाना क्षेत्र अंतर्गत पार्वती हॉस्पिटल के सामने ले जाकर ठगों ने विश्वास में लेते हुए 60 हजार रुपये ले लिये और बदले में कपड़े में बंधा एक बंडल सौंप दिया. ठगों ने कहा कि वे थोड़ी देर में वापस आकर साथ बैंक चलेंगे. लेकिन काफी देर इंतजार के बाद भी जब वे नहीं लौटे तो पीड़ित ने बंडल खोलकर देखा, इसमें नकली कागज भरे हुए थे. नगर थाना प्रभारी ज्ञान रंजन कुमार ने बताया कि मामले में प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है