Giridih News :साहू समाज का पुनर्गठन किया गया

Giridih News :देवरी प्रखंड के पंचायत सचिवालय सिकरूडीह में सोमवार को तैलिक साहू समाज प्रखंड देवरी का पुनर्गठन समारोह संपन्न हुआ. कार्यक्रम की अध्यक्षता समाज के पूर्व मुखिय छोटू साहू ने की.

By PRADEEP KUMAR | October 13, 2025 11:46 PM

पुनर्गठन के लिए जिला साहू समाज गिरिडीह की ओर से नियुक्त पर्यवेक्षक गिरिडीह नगर अध्यक्ष सत्यप्रकाश साहू, जिला संगठन सचिव प्रवीण कुमार साहू तथा जमुआ प्रखंड अध्यक्ष अशोक कुमार साहू के अलावे कोषाध्यक्ष पवन कुमार साहू, सचिव सुरेश साहू, पूर्व मीडिया प्रभारी सुबोध कुमार साहू एवं मनीष गुप्ता ने भी सांगठनिक प्रक्रिया को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. अध्यक्ष के लिए प्रस्तावित तीन नामों में सर्वसम्मति से त्रिभुवन कुमार साहू प्रखंड अध्यक्ष मनोनीत किये गये. मौके पर कमेटी विस्तारित करते हुए वकील साहू व प्रसादी साहू को उपाध्यक्ष, रूपनारायण साहू को सचिव, सुनील कुमार साहू को कोषाध्यक्ष, छोटू साहू व सुरेश साहू को संरक्षक, रामचंद्र साहू व उपेंद्र साहू को मीडिया प्रभारी नियुक्त किया गया. बैठक में सुनील साहू, मिथलेश साहू, पप्पू साहू, दशरथ साहू, अजय साहू, किशुन साहू, मुकेश साहू, लखन साहू सहित कई लोग लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है