Giridih News :बिरने में अंडर-19 क्रिकेट लीग में सागर इलेवन का शानदार प्रदर्शन
Giridih News :गावां प्रखंड अंतर्गत बिरने स्थित वीर अभिनंदन खेल मैदान में गुरुवार को अंडर-19 क्रिकेट लीग का आयोजन किया गया. इसमें पंचायत के युवाओं की पहल पर तीन टीमों का गठन किया गया तथा खिलाड़ियों को ऑक्शन प्रक्रिया के माध्यम से टीमों में शामिल किया गया. इसमें सागर इलेवन विजेता रहा.
त्रिकोणीय शृंखला के रूप में आयोजित इस टूर्नामेंट में खिलाड़ियों ने बेहतरीन खेल भावना और उम्दा प्रदर्शन का परिचय दिया. जिसमें शृंखला का फाइनल मुकाबला सागर इलेवन और बंटी इलेवन के बीच खेला गया. कड़े संघर्ष के बाद सागर इलेवन ने शानदार प्रदर्शन करते हुए खिताब अपने नाम किया और विजेता ट्रॉफी पर कब्जा जमाया. समारोह में बिरने मुखिया चंदन यादव ने विजेता टीम को ट्रॉफी के साथ 5000 तथा उपविजेता टीम को 2500 की नकद राशि प्रदान कर खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया. वहीं युवा समाजसेवी नसीम खान ने रनर-अप टीम को ट्रॉफी भेंट की. टूर्नामेंट में नव-निर्वाचित लेफ्टिनेंट कर्नल बाला कुमार ने खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया. इस अवसर पर टूर्नामेंट के सफल आयोजन में आनंद सिंह, अभिनंदन, प्रद्युम्न, सनातन, बिट्टू सहित कई युवाओं का सहयोग सराहनीय रहा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
