Giridih News :मजदूर की मौत के विरोध में कोदंबरी में रोड जाम

Giridih News :रांची से देवघर तक चलने वाली परिवर्तन बस से यात्रा कर रहे मजदूर की मौत इलाज के दौरान शुक्रवार की देर रात हो गयी. इसके खिलाफ मृतक के परिजन व ग्रामीणों ने रोड जाम कर दिया. लोग मुआ‌वजा देने की मांग कर रहे थे. थानेदार व स्थानीय जनप्रतिनिधियों के आश्वासन पर जमा हटा

By PRADEEP KUMAR | May 11, 2025 12:22 AM

बस की छत से युवक के सिर पर गिरा था सामान

रांची से देवघर तक चलने वाली परिवर्तन बस से यात्रा कर रहे मजदूर की मौत इलाज के दौरान शुक्रवार की देर रात हो गयी. मृतक दामोदर वर्मा (40) पिता चिंतामणि वर्मा के परिजनों ने विरोध में मृतक के परिजनों ने ग्रामीणों के साथ शनिवार जमुआ-कोडरमा रोड कोदंबरी के पास जाम कर दिया. मृतक के परिजनों ने कहा कि दामोदर रांची में मजदूरी करता था. गुरुवार को वह परिवर्तन बस से कोदंबरी आ रहा था. बस धनवार में कुछ देर के लिए रुकी थी. इस दौरान वह चाय पीने के लिए बस से उतर रहा था. इसी दौरान बस का खलासी छत से सामान उतार रहा था. एक वजनदार सामान दामोदर के सिर पर गिर गया. इसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया. उसे इलाज के लिए रांची ले गये, जहां शुक्रवार की देर रात को उसकी मौत हो गयी. जाम करने वाले मुआवजे की मांग करने लगे. जाम करने वाले लोग बस के मालिक को जामस्थल पर बुलाने की मांग भी कर रहे थे.

थानेदार ने दिया आश्वासन

खबर सुनकर हीरोडीह थाना प्रभारी धर्मेंद्र अग्रवाल ने सदल-बल जामस्थल पर पहुंचकर परिजनों से वार्ता कर जाम समाप्त करवाने की कोशिश की, लेकिन आक्रोशित लोग कुछ सुनने को तैयार नहीं थे. काफी मशक्कत के बाद मुखिया चमेली वर्मा, जिप सदस्य विजय पांडेय, माले के अशोक पासवान, समाजसेवी रामकृष्ण वर्मा, राजेंद्र प्रसाद वर्मा व कैलाश यादव की पहल पर जाम हटा. इस दौरान इस बात पर सहमति बनी कि खलासी पर हत्या का मामला दर्ज किया जायेगा. साथ ही मृतक परिवार को 10 लाख रुपये मुआवजा देने की गारंटी बस मालिक करे. थाना प्रभारी ने कहा कि उनकी मांग को पूरा कराने का वह प्रयास करेंगे. इधर, धनवार थानेदार सतेंद्र पाल ने बताया कि परिवर्तन बस के मालिक व खलासी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है