Giridih News :सड़क दुर्घटना में घायल की इलाज के दौरान रिम्स में मौत
Giridih News :सरिया थाना के समीप पिछले गुरुवार की शाम हुई सड़क दुर्घटना में घायल टुकन ठाकुर (58) की मौत इलाज के दौरान रिम्स रांची में शनिवार की रात हो गयी.
सरिया थाना के समीप पिछले गुरुवार की शाम हुई सड़क दुर्घटना में घायल टुकन ठाकुर (58) की मौत इलाज के दौरान रिम्स रांची में शनिवार की रात हो गयी. चौधरीडीह निवासी टुकन ठाकुर सरिया हाइस्कूल स्टेडियम के पास एक दुकान में काम करते थे.
बाइक ने साइकिल में मारा धक्का
गुरुवार की शाम काम खत्म कर वह साइकिल से अपने घर की ओर जा रहे थे. तभी पीछे से आ रही बाइक संख्या जेएच 10बीएस 1136 से जा रहे कुलोडीह निवासी डेगलाल सिंह ने उन्हें धक्का मार दिया. धक्का लगने से टुकन ठाकुर गंभीर रूप से घायल हो गये थे. उन्हें सरिया के देवकी अस्पताल में लाया गया, जहां उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए प्राथमिक इलाज के बाद रांची रेफर कर दिया गया. रिम्स रांची में इलाज के दौरान उनकी मौत हो गयी. मृतक घर के एकमात्र कमाऊ सदस्य थे. वो अपने पीछे पत्नी, एक पुत्र व एक पुत्री छोड़ गये हैं. मौत की सूचना के बाद परिजनों में मातम छा गया. रविवार की शाम शव उसके चौधरीडीह पहुंचा, जहां उनका अंतिम संस्कार किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
