जिला पर्यावरण समिति की बैठक में कार्यों की समीक्षा

Giridih News :समाहरणालय सभागार में जिला पर्यावरण समिति के अध्यक्ष सह डीसी रामनिवास यादव की अध्यक्षता में जिला स्तरीय पर्यावरण समिति की बैठक हुई. डीसी ने पूर्व की बैठक में दिये गये दिशा-निर्देशों के पालन की विस्तृत समीक्षा की.

By PRADEEP KUMAR | August 21, 2025 11:07 PM

समाहरणालय सभागार में जिला पर्यावरण समिति के अध्यक्ष सह डीसी रामनिवास यादव की अध्यक्षता में जिला स्तरीय पर्यावरण समिति की बैठक हुई. डीसी ने पूर्व की बैठक में दिये गये दिशा-निर्देशों केपालन की विस्तृत समीक्षा की. कहा कि शहर के प्रमुख चौक-चौराहों पर डिस्प्ले बोर्ड लगायें, जिससे औद्योगिक क्षेत्र के प्रवेशीय वायु का नियमित आकलन किया जा सके और आमजनों को भी वायु प्रदूषण की स्थिति की जानकारी प्राप्त हो. इसके साथ ही उपायुक्त ने सभी औद्योगिक संस्थानों को इएसपी मशीन इंस्टॉल करने का सख्त निर्देश दिया. कहा कि जिन औद्योगिक संस्थानों में इएसपी मशीन इंस्टॉल है, उसकी तकनीकी कमियों को दूर करें. उसरी नदी के संरक्षण तथा पर्यावरण समिति के उद्देश्य व कार्यों के संबंध में चर्चा की गयी. बैठक में एसपी समेत अन्य अधिकारी उपस्थित थे.

गिरिडीह में अवैध खनन पर नकेल कसने को डीसी सख्त

समाहरणालय सभाकक्ष में डीसी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय खनन टास्क फोर्स की बैठक हुई. इसमें अवैध खनन, उत्खनन, क्रशर, परिवहन और भंडारण पर सख्त कार्रवाई का निर्देश दिया गया. उपायुक्त ने कहा कि प्राथमिकी दर्ज कर छापेमारी अभियान चलाएं और विभाग मिलकर सख्त कदम उठाएं. खनन पदाधिकारी ने बताया कि एनजीटी के आदेश के तहत 10 जून से 15 अक्टूबर तक बालू उठाव प्रतिबंधित है. प्रतिबंधित अवधि में 31 जुलाई 2025 तक बालू खनिज के अवैध उत्खनन, परिवहन व भंडारण की रोकथाम के क्रम में कुल 16 वाहनों पर कार्रवाई की गयी है जिसमें अवैध बालू परिवहन में संलिप्त वाहनों के विरुद्ध विभिन्न थाना अंतर्गत कुल 10 प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. साथ ही माह जुलाई 2025 में अवैध पत्थर, बालू, कोयला, माईका खनन, परिवहन में संलिप्त वाहनों की संख्या 18 तथा इसके विरुद्ध दर्ज प्राथमिकी की संख्या 14 है. इसके अलावा उन्होंने बताया कि जिले में संचालित सभी क्रशर, अनुज्ञप्ति धारकों को अपने-अपने क्रशर, भंडारण स्थल पर कम से कम 50 पौधरोपण करने का निर्देश दिया गया है. बैठक में पुलिस अधीक्षक, पूर्वी वन प्रमंडल पदाधिकारी, पश्चिमी वन प्रमंडल पदाधिकारी, अपर समाहर्ता, सभी अनुमंडल पदाधिकारी, गिरिडीह जिला, जिला परिवहन पदाधिकारी, आरओ प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, सभी अंचलाधिकारी, फैक्टरी इंस्पेक्टर समेत अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है