Giridih News :बाल मजदूरी के खिलाफ लिया संकल्प
Giridih News :उत्क्रमित मध्य विद्यालय सिकरुडीह में बच्चों ने बाल मजदूरी के खिलाफ संकल्प लिया. बच्चों ने कहा कि पढ़ाई के उम्र में मजदूरी करना सही नहीं है और उनका भविष्य किताबों में ही सुरक्षित है.
उत्क्रमित मध्य विद्यालय सिकरुडीह में बच्चों ने बाल मजदूरी के खिलाफ संकल्प लिया. बच्चों ने कहा कि पढ़ाई के उम्र में मजदूरी करना सही नहीं है और उनका भविष्य किताबों में ही सुरक्षित है. विद्यालय के प्रधानाध्यापक पप्पू कुमार ने कहा कि बाल मजदूरी कानूनन अपराध है और ग्रामीण क्षेत्रों में आर्थिक लाभ के चक्कर में बच्चों को पढ़ाई छोड़कर मजदूरी करनी पड़ती है. इससे उनका भविष्य अंधकारमय हो जाता है. मौके पर अंकित कुमार, वीरेंद्र दास, बादल कुमार, सत्यम कुमार, शिवम कुमार, मिथलेश कुमार, प्रिंस कुमार, आदर्श सिंह, शिव कुमार आदि उपस्थित थे.
यूनियन की पहली वर्षगांठ मनायी गयी
झारखंड एकता किसान मजदूर यूनियन ने गुरुवार को इसरी बाजार दक्षिणी पंचायत सचिवालय के सभागार में मजदूर दिवस सह यूनियन की पहली वर्षगांठ मनायी. मजदूरों को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया. वहीं, केक काटकर यूनियन की वर्षगांठ मनायी गयी. यूनियन केंद्रीय अध्यक्ष गंगाधर महतो ने कहा कि गरीबों, किसानों, मजदूरों व बेरोजगारों की आवाज उठाने के लिए ही यूनियन का गठन किया गया है. मौके पर कई लोगों ने यूनियन की सदस्यता ग्रहण की. मौके पर गौरीशंकर पांडेय, गुड्डू मल्लिक, सुभाष पंडित, रवि कुमार, नुनूचंद महतो, शाहिद अंसारी, गुलाम गौस, रविंद्र कुमार, रूपलाल महतो, राजेंद्र यादव, रामचंद्र महतो, महेंद्र प्रसाद, समीउल्लाह अंसारी, गीता देवी, हेमा देवी, समीना खातून आदि मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
