Giridih News: मुआवजे की मांग को ले मृतक के परिजनों व ग्रामीणों ने की सड़क जाम
Giridih News: शनिवार को हुए सड़क हादसे के बाद रविवार की सुबह मृतक युवक के परिजनों व ग्रामीणों ने शव के साथ घोड़थंभा ओपी गेट के सामने मुख्य सड़क जाम कर मुआवजे की मांग की. सुरजाही पर्व के कारण सड़क पर काफी आवाजाही थी. अचानक सड़क जाम होने से दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गयी.
घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने प्रशासन के खिलाफ रोष व्यक्त करते हुए कहा कि जब तक परिजनों को उचित मुआवजा और दोषियों पर कार्रवाई की घोषणा नहीं होती, तब तक सड़क जाम जारी रहेगी. जाम की सूचना मिलते ही ओपी प्रभारी धर्मेंद्र अग्रवाल ने पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और आक्रोशित ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया. प्रभारी ने परिजनों को निष्पक्ष जांच, दोषी वाहन चालक की शीघ्र गिरफ्तारी तथा सरकारी प्रावधान के तहत मुआवजा दिलाने के संबंध में पूर्ण आश्वासन दिया. करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद परिजन और ग्रामीण आश्वासन से संतुष्ट होकर जाम हटाने पर सहमत हुए. इसके बाद यातायात बहाल हो सका और सड़क पर आवाजाही सामान्य हुई. स्थानीय लोगों ने प्रशासन से भविष्य में भी सड़क पर गश्त बढ़ाने और ओवरस्पीडिंग पर सख्त कार्रवाई की मांग की. विदित हो कि बीते शनिवार को दोपहर में ओपी क्षेत्र के गुंडरी निवासी अमर तुरी पिता नारायण तुरी तथा आदेश तुरी (22) पिता अर्जुन तुरी अपने दो पहिया वाहन बाइक से घोड़थंभा जा रहे थे. उसी दौरान बैंक के सामने पहले से एक ट्रेलर इंजन की चपेट में आकर मौत हो गयी थी. ओपी प्रभारी ने बताया कि ट्रेलर इंजन को जब्त कर लिया गया है तथा शव को पोस्टमार्टम में भेजा गया है. परिजनों द्वारा मिले आवेदन पर अग्रेतर कार्रवाई जारी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
