Giridh News :दो पक्षों में उस्तूराबाजी व मारपीट, पांच घायल

Giridh News :नगर थाना क्षेत्र के मछली मोहल्ला में बुधवार की देर रात दो पक्षों के बीच मारपीट और उस्तूराबाजी हुई. इसमें पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गया. सभी को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया.

By PRADEEP KUMAR | May 16, 2025 12:14 AM

नगर थाना क्षेत्र के मछली मोहल्ला में बुधवार की देर रात दो पक्षों के बीच मारपीट और उस्तूराबाजी हुई. इसमें पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गया. सभी को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. फिलहाल सभी घायलों का इलाज चल रहा है. मारपीट की घटना पुरानी रंजिश में हुई. मो अनीश, मो इफ्तेखार और मो सफीक अपने होटल में मौजूद थे. अनीश ने आरोप लगाया कि दूसरे पक्ष के लोग, जिनका स्टेशन रोड में होटल और घर है, अचानक होटल में घूसे और गाली-गलौज करने लगे. विरोध करने पर लाठी-डंडा व उस्तूरा से हमला कर दिया. वहीं, दूसरे पक्ष के इमरान अख्तर का कहना है कि वह शादी समारोह में शामिल होने अपने परिवार के साथ गया था. इसी दौरान जानकारी मिली कि पहले पक्ष के लोग उसके घर के बाहर गाली-गलौज कर रहे हैं. जब वह मौके पर पहुंचा, तो मारपीट की गयी. स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना नगर थाना को दी.

क्या कहते हैं थानेदार

सूचना मिलते ही थाना प्रभारी शैलेश प्रसाद पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और दोनों पक्षों के घायल लोगों को अस्पताल पहुंचाया. थाना प्रभारी ने बताया कि दोनों पक्षों के आवेदन के आधार पर जांच की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है