Giridih News: एसडीओ के नेतृत्व में चला छापेमारी अभियान, पत्थर लदा ओवरलोड हाइवा जब्त
Giridih News: खोरीमहुआ अनुमंडल पदाधिकारी अनिमेष रंजन व धनवार अंचल अधिकारी यशवंत कुमार सिन्हा के नेतृत्व में बुधवार को घोड़थम्भा क्षेत्र में संयुक्त छापेमारी अभियान चलाया गया.
अभियान के दौरान प्रशासनिक दल को घोड़थंभा के पास एक हाइवा वाहन संदिग्ध स्थिति में खड़ा मिला. रोककर जब दस्तावेजों की जांच की गयी तो पाया गया कि वाहन में अवैध रूप से पत्थर लदा हुआ था. हाइवा बिना वैध चालान के परिचालित हो रहा था तथा निर्धारित सुरक्षा मानकों का पालन भी नहीं किया गया था. इसके साथ ही वाहन में ओवरलोडिंग की पुष्टि भी हुई. मौके पर ही हाइवा को जब्त कर लिया गया तथा स्थानीय पुलिस की अभिरक्षा में सुरक्षित स्थान पर रखवा दिया गया. प्रशासन ने वाहन मालिक, संचालक और अवैध खनन से जुड़े अन्य लोगों के विरुद्ध वैधानिक कार्रवाई शुरू कर दी है.
ढिबरा लदे दो मिनी ट्रक जब्त
इसके पूर्व मंगलवार की देर रात अनुमंडल पदाधिकारी अनिमेश रंजन के नेतृत्व में चले इस विशेष छापेमारी अभियान में दो मिनी ट्रकों को ढिबरा लदा हुआ पकड़ा गया. दोनों वाहनों को जब्त कर धनवार थाना परिसर में सुरक्षित रखा गया है. मामले में संबंधित संचालकों पर कार्रवाई की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है. सूचना के आधार पर एसडीएम ने देर रात पुलिस टीम के साथ घोड़थंभा-जमुआ मुख्य मार्ग पर निगरानी तैनात की थी. इसी क्रम में ढिबरा से भरे दो मिनी ट्रक को रोककर पूछताछ की गयी, पर चालक वैध कागजात प्रस्तुत नहीं कर सके. एसडीएम ने बताया कि क्षेत्र में लंबे समय से अवैध खनन तस्करों का नेटवर्क सक्रिय है. जिसकी वजह से राजस्व की भारी क्षति हो रही है और प्राकृतिक संसाधनों का निरंतर दोहन जारी है. किसी भी सूरत में अवैध खनन व ढुलाई करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा. उन्होंने यह भी कहा कि अवैध खनन सिर्फ सरकारी राजस्व को प्रभावित नहीं करता, बल्कि पर्यावरण और स्थानीय भू-क्षेत्र को भी गंभीर नुकसान पहुंचाता है. कहा कि बिना चालान, ओवरलोडिंग, अवैध परिवहन और खनन में संलिप्त लोगों पर सख्त कानूनी कार्रवाई की जायेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
