Giridih News :जरासंध की प्रतिमा तोड़े जाने के विरोध में निकला आक्रोश मार्च

Giridih News :बोधगया बिहार में महान योद्धा जरासंध की प्रतिमा को तोड़े जाने की घटना के विरोध में ऑल इंडिया चंद्रवंशी युवा एसोसिएशन ने रविवार को धनवार में आक्रोश मार्च निकाला. मार्च धनवार बाजार से मुख्य चौक-चौराहा होते हुए प्रखंड मुख्यालय पहुंचा.

By PRADEEP KUMAR | October 13, 2025 12:19 AM

लोगों ने प्रशासन से दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की. प्रदर्शन के दौरान लोग जरासंध जी अमर रहें, हमारी संस्कृति पर हमला बर्दाश्त नहीं आदि नारा लगा जैसे नारे लगा रहे थे. लोगों ने कहा कि जरासंध न केवल महाभारत काल के एक महान योद्धा थे, बल्कि इस क्षेत्र की ऐतिहासिक पहचान और गौरव का प्रतीक हैं. प्रतिमा तोड़ने की घटना से लोगों की भावनाएं आहत हुईं हैं. मौके पर स्थानीय लोग, समाजसेवी और विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधियों ने शीघ्र कार्रवाई नहीं होने पर आंदोलन को व्यापक रूप देने की बात कही.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है