Giridih News :लोहे की खिड़की तोड़ नकद समेत तीन लाख संपत्ति की चोरी

Giridih News :धनवार थाना क्षेत्र के सरकरवाटांड़ (धमला) में बुधवार की रात चोरों ने ललन कुमार राय के घर में चोरी कर ली. ललन ने गुरुवार को ओपी में आवेदन दिया.

By PRADEEP KUMAR | August 21, 2025 10:22 PM

धनवार थाना क्षेत्र के सरकरवाटांड़ (धमला) में बुधवार की रात चोरों ने ललन कुमार राय के घर में चोरी कर ली. ललन ने गुरुवार को ओपी में आवेदन दिया. कहा कि चोर बुधवार को मध्य रात्रि के आसपास लोहे की खिड़की तोड़कर घर के अंदर प्रवेश किया. अलमारी को तोड़ कर उसमें रखे सोने-चांदी के जेवरात व नकद रकम समेत तीन लाख रुपये मूल्य की संपत्ति लेकर चले गये. सुबह जब परिवार के सदस्य जगे, तो पूरे कमरे का सामान बिखरा पड़ा मिला. आलमारी टूटी हुई थी और उसमें रखे कीमती सामान व नगदी गायब थे. घर से कुछ दूर कुछ कपड़ा मिला. इधर, घटना की जानकारी मिलते ही आसपास के लोगों की भीड़ घर के बाहर जुट गयी. चोरी की घटना से ग्रामीणों में दहशत है. बता दें कि हाल के दिनों में क्षेत्र के कई मंदिरों में भी बाजा, सोलर प्लेट समेत अन्य सामानों चोरी हो चुकी है. एक भी मामले का खुलासा नहीं होने से लोगों में आक्रोश है. ओपी प्रभारी धर्मेंद्र अग्रवाल ने बताया कि आवेदन के आधार पर जांच की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है