Giridih News: कबीर ज्ञान मंदिर में मां ज्ञान जन्मोत्सव की तैयारियां पूरी, लगेगा रक्तदान शिविर, प्राइवेट नर्सिंग होम को ब्लड नहीं देने का लिया गया निर्णय
Giridih News: आयोजन के पूर्व संध्या पर गिरिडीह के डीसी रामनिवास यादव श्री कबीर ज्ञान मंदिर पहुंचे और आयोजन समिति के लोगों से बातचीत करने के उपरांत मां ज्ञान से भी बातचीत की. इस मौके पर गिरिडीह के सिविल सर्जन डॉ शेख मोहम्मद जफरूल्ला के अलावे और भी कई लोग उपस्थित थे.
सिहोडीह में स्थित श्री कबीर ज्ञान मंदिर में सदगुरू मां ज्ञान के जन्मोत्सव की तैयारियां पूरी कर ली गयी है. इस समारोह में एक ओर जहां पूजन, भजन और सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा, वहीं दूसरी ओर वृहद रक्तदान शिविर भी लगाया जायेगा. इस समारोह का उद्घाटन उपायुक्त रामनिवास यादव करेंगे. वहीं कार्यक्रम में विभिन्न राज्यों के श्रद्धालुओं के भी भाग लेने की बात बतायी गयी है. श्री कबीर ज्ञान मंदिर से जुड़े अरूण माथुर ने बताया कि रक्तदान की सारी तैयारियां पूरी कर ली गयी है. प्राइवेट नर्सिंग होम को रक्त की यूनिट नहीं देने का निर्णय लिया गया है.
साढ़े आठ बजे से शुरू होगा रक्तदान शिविर
बताया कि प्रात: आठ बजे सदगुरू मां ज्ञान का वंदन, पूजन एवं जन्मोत्सव पर बधाई अर्पण किया जायेगा. वहीं साढ़े आठ बजे रक्तदान महायज्ञ का शुभारंभ होगा. इस मौके पर सदगुरू मां ज्ञान द्वारा रचित कबीर वाणियों में रहस्यमय अध्यात्म का लोकार्पण प्रात: नौ बजे होगा. संध्या चार बजे से संतों व भक्तों के प्रेरक वक्तव्य व मां ज्ञान द्वारा लिखित भजनों की आकर्षक प्रस्तुति होगी. शाम छह बजे से सदगुरू मां का बचपन विषय पर एक मनोहारी व चमत्कारी अभिव्यंजना का आयोजन होगा. इसके बाद मां ज्ञान का उदबोधन एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया जायेगा. आयोजन के पूर्व संध्या पर गिरिडीह के डीसी रामनिवास यादव श्री कबीर ज्ञान मंदिर पहुंचे और आयोजन समिति के लोगों से बातचीत करने के उपरांत मां ज्ञान से भी बातचीत की. इस मौके पर गिरिडीह के सिविल सर्जन डॉ शेख मोहम्मद जफरूल्ला के अलावे और भी कई लोग उपस्थित थे.प्राइवेट नर्सिंग होम को ब्लड देने पर है रोक : सिविल सर्जन
गिरिडीह के सिविल सर्जन डॉ शेख मोहम्मद जफरूल्ला ने कहा कि कबीर ज्ञान मंदिर में बुधवार को रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है. इस कार्यक्रम में सहयोग के लिए गिरिडीह स्वास्थ्य विभाग के कर्मियों के अलावे रेड क्रास सोसाइटी के सदस्य व पदाधिकारीगण भी रहेंगे. उन्होंने स्पष्ट किया कि किसी भी स्थिति में प्राइवेट नर्सिंग होम को ब्लड देने पर रोक लगा दी गयी है. आयोजकों को स्पष्ट निर्देश दिया गया है कि उपायुक्त के निर्देश के आलोक में बिचौलियों के साथ-साथ प्राइवेट नर्सिंग होम के लोगों को ब्लड देने की छूट नहीं होगी. सिविल सर्जन ने कहा कि गिरिडीह जिले में ही ब्लड को लेकर परेशानी होती है. इसके लिए विभिन्न संस्थाओं को जागरूक कर रक्तदान शिविर लगाने के लिए प्रोत्साहित किया जाता है, तब इस विकट समस्या का समाधान हो पाता है. कहा कि गिरिडीह ब्लड बैंक में ब्लड रखने की पर्याप्त व्यवस्था है. इधर गिरिडीह रेड क्रास सोसाइटी के चेयरमैन अरविंद कुमार ने कहा कि जो व्यक्ति रक्तदान करेंगे, उनके नाम से डोनर कार्ड भी दिया जायेगा. स्पष्ट किया कि किसी संस्था के नाम से डोनर कार्ड देने का प्रावधान नहीं है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
