Giridih News :प्रतिभा विकास क्लब ने जीता कबड्डी टूर्नामेंट का खिताब

Giridih News :गिरिडीह कॉलेज के मैदान में कबड्डी टूर्नामेंट का आयोजन किया गया. आयोजन प्रतिभा विकास क्लब और युवा कबड्डी अकादमी क्लब ने संयुक्त रूप से किया. प्रतियोगिता में छह टीमों ने भाग लिया. प्रतिभा विकास क्लब ने युवा कबड्डी अकादमी को हरा खिताब पर कब्जा जमाया.

By PRADEEP KUMAR | August 10, 2025 10:10 PM

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के जन्मदिन के अवसर पर गिरिडीह कॉलेज के मैदान में कबड्डी टूर्नामेंट का आयोजन किया गया. आयोजन प्रतिभा विकास क्लब और युवा कबड्डी अकादमी क्लब ने संयुक्त रूप से किया. प्रतियोगिता में छह टीमों ने भाग लिया. प्रतिभा विकास क्लब ने युवा कबड्डी अकादमी को हरा खिताब पर कब्जा जमाया. मुख्य अतिथि झामुमो जिला क्रीड़ा मोर्चा के जिला अध्यक्ष नुरुल होदा ने मेडल और कप देकर खिलाड़ियों को सम्मानित किया. निर्णायक विवेक रंजन और संजय थे. मौके पर आर्यन राज, विजय और संजय सोरेन आदि मौजूद. टूर्नामेंट को सफल बनाने में अजय, विक्की, संदीप, राहुल मोदी, पवन यादव आदि सक्रिय रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है