Giridih News :श्रीश्री 1008 बाबा धर्मनाथ महादेव सह शिव परिवार प्राण-प्रतिष्ठा महायज्ञ शुरू
Giridih News :प्रखंड के धर्मपुर गांव में पांच दिवसीय श्रीश्री 1008 श्री बाबा धर्मनाथ महादेव सह शिव परिवार प्राण प्रतिष्ठा रुद्र महायज्ञ को लेकर कलश यात्रा निकाली गयी. इसकी शुरुआत जिप अध्यक्ष मुनिया देवी व गांडेय प्रमुख राजकुमार पाठक ने संयुक्त रूप से बजरंग ध्वज दिखा व जयकारा लगाकर किया.
प्रखंड के धर्मपुर गांव में पांच दिवसीय श्रीश्री 1008 श्री बाबा धर्मनाथ महादेव सह शिव परिवार प्राण प्रतिष्ठा रुद्र महायज्ञ को लेकर कलश यात्रा निकाली गयी. इसकी शुरुआत जिप अध्यक्ष मुनिया देवी व गांडेय प्रमुख राजकुमार पाठक ने संयुक्त रूप से बजरंग ध्वज दिखा व जयकारा लगाकर किया. धर्मपुर शिव मंदिर परिसर से शुरू हुई कलश यात्रा गिरिडीह, आदिम जाति मोड़ होते हुए कुसुंभा स्थित बाबा भिखारी नाथ महादेव मंदिर पहुंची. यहां पूजा के बाद यात्रा वापस धर्मपुर गांव नदी तट किनारे पहुंची. यज्ञाचार्य डॉ विनोद कुमार उपाध्याय ने मंत्रोच्चार के साथ कलश पूजन कराया. यजमान बहादुर पांडेय व रत्ना देवी समेत यात्रा में शामिल 261 कन्याओं ने भी कलश में जल भरा. कलश को मंदिर परिसर में बने यज्ञशाला में स्थापित किया गया. यज्ञाचार्य ने मुख्य यजमान को मंडप प्रवेश कराया. कुसुंभा व धर्मपुर मंदिर परिसर में शर्बत व फलाहार का वितरण किया गया. यज्ञाचार्य श्पंरी उपाध्याय ने कहा कि तीन दिनों तक बनारस से आये कथावाचक अमर चैतन्य जी महाराज व कुमकुम पांडेय ने शिव कथा बांचेंगे. यात्रा में कमेटी के अध्यक्ष केदार राय, रानी कुमारी, प्रकाश यादव, विकास राम, बालेश्वर राय, बालगोविंद पांडेय, अर्जुन पांडेय, बीरेंद्र पांडेय, सिद्धेश्वर पांडेय, मजेस्टर राय, कृष्णदेव राय, बालमुकुंद पांडेय, जंग बहादुर राय, मुनिलाल राय, बिलटू राय, राजेश राय, महेंद्र मंडल, अनिरुद्ध तिवारी समेत डहुआटांड़, धर्मपुर, कोयरीडीह, गिरिडीह, कुसुंभा, तेलझारी, महेशमुंडा के गांवों के श्रद्धालु शामिल हुए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
