Giridih News: पोषण सखियों ने सेवा पुनर्बहाल के एक वर्ष होने पर मनायी खुशी

Giridih News: बताया गया कि मुख्य उद्देश्य केन्द्रांश बंद कर दिए जाने के पश्चात एक अप्रैल 2022 को सेवा समाप्त कर दी गई थी, लेकिन पोषण सखियों के संघर्ष को देखते हुए हेमंत सरकार ने ऐतिहासिक फैसला लेते हुए 29 अगस्त 2024 को केबिनेट के माध्यम से इन पोषण सखियों की सेवा को पुनर्बहाल किया.

By MAYANK TIWARI | August 30, 2025 12:21 AM

झारखंड राज्य एकीकृत पोषण सखी संघ के प्रदेश अध्यक्ष प्रमिला कुमारी के नेतृत्व में शुक्रवार को पोषण सखियों की सेवा पुनर्बहाल के एक वर्ष पूरे होने पर गिरिडीह के झंडा मैदान में बैठक कर खुशी मनायी गयी. इस दौरान जिले भर की सैकड़ों की संख्या में पोषण सखी उपस्थित थीं. बताया गया कि मुख्य उद्देश्य केन्द्रांश बंद कर दिए जाने के पश्चात एक अप्रैल 2022 को सेवा समाप्त कर दी गई थी, लेकिन पोषण सखियों के संघर्ष को देखते हुए हेमंत सरकार ने ऐतिहासिक फैसला लेते हुए 29 अगस्त 2024 को केबिनेट के माध्यम से इन पोषण सखियों की सेवा को पुनर्बहाल किया. मौके पर सीमा कुमारी, रीता दास, ज्योति दास, कल्याणी कुमारी, सबीना खातून, गजाला परवीन, शमा परवीन, सोनिया हंसदा, उर्मिला कुमारी, निशा टुडू, निशा देवी, जाहिदा खातून, शाहीन परवीन, गीता चौधरी, चंपा कुमारी, पूजा कुमारी, अस्मिता कुमारी, ममता कुमारी, पिंकी कुमारी, मंजू आदि थीं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है