Giridih News :बीएनएस डीएवी में पूजा थाली सजाओं व रंगोली प्रतियोगिता
Giridih News :सिरसिया स्थित बीएनएस डीएवी पब्लिक स्कूल में दीपावली व छठ महापर्व के अवसर पर छात्रों में कलात्मक प्रतिभा निखारने और सांस्कृतिक विरासत को सम्मान देने के उद्देश्य से अंतरसदन पूजा थाली डेकोरेशन व रंगोली प्रतियोगिता शुक्रवार को हुई.
इसमें विद्यालय के चारों सदनों दयानंद, विवेकानंद, हंसराज व श्रद्धानंद हाउस के विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया. छात्रों ने जहां एक ओर प्राकृतिक रंगों व घर में प्रयोग की जानेवाली सामग्री से अपनी अद्भुत सृजनशीलता का परिचय देते हुए मनमोहक एवं आकर्षक रंगोली से भारतीय संस्कृति की झलक प्रस्तुत की. सर्वधर्म समभाव, सशक्तीकरण, बुराई पर अच्छाई की जीत आदि का संदेश दिया. वहीं, पारंपरिक सजावट सामग्री का प्रयोग कर पूजा की थाली सजायी.
प्राचार्य ने त्योहार की
शुभकामना
विद्यालय के प्राचार्य सचिन गर्ग ने प्रकाश के पर्व दीपावली एवं आस्था के महापर्व छठ की शुभकामना दी और छात्रों की रचनात्मक सृजनशीलता की सराहना की. कहा कि ऐसे कार्यक्रमों के माध्यम से छात्रों को अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर मिलता है. वे अपनी परंपरा व सांस्कृतिक विरासत से परिचित होते हैं तथा उनका बहुमुखी विकास होता है. कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिकाओं का योगदान रहा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
