Giridih News :पुलिस ने मध्यस्थता कर दूर किया पति-पत्नी के बीच की खटास

Giridih News :पति-पत्नी के बीच चल रही खटास बेंगाबाद के पुलिस अधिकारियों ने बैठक के बाद सुलझाने में सफलता पायी. बैठक के बाद दोनों को स्थानीय मंदिर ले जाया गया, जहां दोनों ने एक-दूसरे को माला पहनाकर आगे की जिंदगी बेहतर गुजारने की शपथ ली.

By PRADEEP KUMAR | May 14, 2025 12:28 AM

पुलिस की इस पहल की काफी सराहना हुई. वहीं, दोनों के परिजनों ने भी राहत की सांस ली. मामला मोतीलेदा गांव का है. बताया जाता है कि सात साल पूर्व बेंगाबाद की प्रिया देवी की शादी मोतीलेदा के छक्कू पंडित के साथ हुई थी. दोनों के दो पुत्र भी हैं. इधर पत्नी का कहना है कि पति उसके साथ अच्छा व्यवहार नहीं करते हैं, जिससे वह काफी दुखी है. चार दिन पूर्व तंग आकर उसने जान देने के लिए कुएं में छलांग लगा दी. हालांकि, ग्रामीणों की मदद से उसे सकुशल बाहर निकाल लिया गया था.

गांव में हुई बैठक

मामला थाना पहुंचने के बाद पुलिस अधिकारी रंधीर कुमार सिंह मंगलवार को मोतीलेदा गांव पहुंचे और ग्रामीणों की मौजूदगी में मध्यस्थता शुरू की. लंबे समय तक दोनों के बीच संबंध मधुर करने का प्रयास किया गया. यह प्रयास रंग लाया. पुलिस ने छक्कू को फटकार भी लगायी. इसके बाद छक्कू ने अपनी पत्नी को आगे बेहतर तरीके से रखने का भरोसा दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है