Giridih News :पुलिस ने आरोपी के घर चिपकाया इश्तेहार

Giridih News :दहेज हत्या मामले में फरार चल रहे तीन आरोपियों के खिलाफ न्यायालय के आदेश पर शनिवार को घोड़थंभा पुलिस ने डुमरडीहा में इश्तेहार चिपकाया. आरोपियों में राहुल राय, साजन राय व गुड़िया देवी शामिल हैं. आरोपितों को न्यायालय में आत्मसमर्पण करने का 15 सितंबर तक समय दिया गया है.

By PRADEEP KUMAR | August 10, 2025 12:08 AM

दहेज हत्या मामले में फरार चल रहे तीन आरोपियों के खिलाफ न्यायालय के आदेश पर शनिवार को घोड़थंभा पुलिस ने डुमरडीहा में इश्तेहार चिपकाया. आरोपियों में राहुल राय, साजन राय व गुड़िया देवी शामिल हैं. आरोपितों को न्यायालय में आत्मसमर्पण करने का 15 सितंबर तक समय दिया गया है. एएसआई रजनीश कुमार समेत जवानों ने ढोल-नगाड़ा बजाकर पूरे गांव में इसकी घोषणा की. निर्धारित समय सीमा में सरेंडर नहीं करने पर कुर्की-जब्ती की जायेगा. यह मामला एक महिला की संदिग्ध स्थिति में मौत से जुड़ा है. महिला के मायके पक्ष ने दहेज के लिए प्रताड़ित किये जाने का आरोप लगाया था. मौके पर एसआई सुनील त्रिपाठी, बिहारी प्रसाद, बिजेंद्र कुमार, अशोक कुमार आदि थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है