Giridih News :फरार अभियुक्त के घर पुलिस ने चिपकाया इश्तेहार

Giridih News :बेंगाबाद पुलिस ने शनिवार को लंबे समय से फरार अभियुक्त संजय मंडल के साठीबाद स्थित घर पर इश्तेहार चिपकाया. पुलिस अधिकारियों नेढोल-नगाड़ा बजाकर गांव के प्रमुख चौक चौराहों पर इश्तेहार की प्रति चिपकायी. थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार सिंह ने बताया संजय मंडल के विरुद्ध बेंगाबाद थाना में मामला दर्ज है. वह लंबे समय से फरार है.

By PRADEEP KUMAR | August 10, 2025 12:05 AM

बेंगाबाद पुलिस ने शनिवार को लंबे समय से फरार अभियुक्त संजय मंडल के साठीबाद स्थित घर पर इश्तेहार चिपकाया. पुलिस अधिकारियों नेढोल-नगाड़ा बजाकर गांव के प्रमुख चौक चौराहों पर इश्तेहार की प्रति चिपकायी. थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार सिंह ने बताया संजय मंडल के विरुद्ध बेंगाबाद थाना में मामला दर्ज है. वह लंबे समय से फरार है. कई बार छापेमारी के बाद भी वह पकड़ में नहीं और ना ही न्यायालय में आत्मसर्मपण किया. इधर, न्यायालय से इश्तेहार जारी की गयी. ढोल बजाकर व अनाउंसमेंट कर इश्तेहार घर व सार्वजनिक स्थानों पर इश्तेहार चिपकायी गयी. उन्होंने परिजनों को बताया कि इश्तेहार की अवधि के अंदर उसने समर्पण नहीं किया, तो उसे फरार घोषित करते हुए उसकी संपत्ति की कुर्की जब्ती की जायेगी. टीम में एसआई विजय मंडल, एएसआई अजय कुमार, सशस्त्र बल और चौकीदारों शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है