Giridih News: नये साल को लेकर नगर थाना पुलिस ने चलाया वाहन जांच अभियान

बिना हेलमेट, बिना कागजात और संदिग्ध स्थिति में पाए गए चालकों को पुलिस ने सख्त चेतावनी भी दी.

By MAYANK TIWARI | December 17, 2025 11:32 PM

नये साल के आगमन को देखते हुए शहर में सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने के उद्देश्य से नगर थाना पुलिस द्वारा बुधवार को शहरी क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर वाहन जांच अभियान चलाया गया. इस दौरान नया पुल, आजाद नगर के समीप रेलवे क्रॉसिंग सहित अन्य प्रमुख और संवेदनशील स्थानों पर सघन जांच की गई. अभियान के दौरान पुलिस ने दोपहिया और चारपहिया वाहनों को रोककर उनके कागजातों की जांच की. साथ ही वाहनों की डिक्की और अन्य हिस्सों की भी तलाशी ली गई, ताकि किसी भी तरह की आपराधिक गतिविधि या अवैध सामान की आवाजाही को रोका जा सके. बिना हेलमेट, बिना कागजात और संदिग्ध स्थिति में पाए गए चालकों को पुलिस ने सख्त चेतावनी भी दी. इस संबंध में नगर थाना प्रभारी ज्ञान रंजन कुमार ने बताया कि नये साल के मौके पर शहर में भीड़ बढ़ने की संभावना रहती है. इसे देखते हुए शहरी क्षेत्र और सीमावर्ती इलाकों में विशेष वाहन जांच अभियान चलाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि पुलिस का उद्देश्य आम लोगों को सुरक्षित माहौल प्रदान करना और असामाजिक तत्वों पर प्रभावी नियंत्रण रखना है.

सड़क दुर्घटनाओं पर लगाम को लेकर डीटीओ ने चलाया वाहन जांच अभियान

गिरिडीह. बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं पर प्रभावी नियंत्रण के उद्देश्य से गिरिडीह के जिला परिवहन पदाधिकारी संतोष कुमार के नेतृत्व में बुधवार को मुफस्सिल थाना के समीप वाहन जांच अभियान चलाया गया. इस दौरान दोपहिया और चारपहिया वाहनों को रोककर सघन जांच की गई. अभियान के दौरान वाहनों के आवश्यक कागजातों की जांच के साथ-साथ हेलमेट, सीट बेल्ट, वाहन फिटनेस और अन्य सुरक्षा मानकों की भी पड़ताल की गई. जांच के क्रम में जिन वाहनों में त्रुटियां पाई गईं, उनके विरुद्ध मोटर वाहन अधिनियम के तहत चालान काटा गया. डीटीओ संतोष कुमार ने बताया कि जिले में लगातार बढ़ रही सड़क दुर्घटनाओं को देखते हुए यह विशेष अभियान चलाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि यातायात नियमों का पालन नहीं करने के कारण ही अधिकतर दुर्घटनाएं होती हैं, जिसे रोकना प्रशासन की प्राथमिकता है. उन्होंने कहा की अभियान आगे भी निरंतर जारी रहेगा और नियमों की अनदेखी करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है