Giridih News :नौकरी के नाम पर ठगी मामले में पुलिस ने तेज की जांच

Giridih News :प्राथमिकी दर्ज करने की प्रक्रिया शुरू

By MANOJ KUMAR | December 20, 2025 12:13 AM

Giridih News : गिरिडीह. नौकरी दिलाने के नाम पर 16 लोगों से करीब 36 लाख 75 हजार रुपये की ठगी और इससे आहत होकर एक युवक द्वारा आत्महत्या करने के प्रयास के मामले में पुलिस ने जांच की रफ्तार बढ़ा दी है. मुफ्फसिल थाना प्रभारी श्याम किशोर महतो ने बताया कि पुलिस पूरे प्रकरण की बिंदुवार जांच कर रही है. थाना प्रभारी ने बताया कि इलाजरत संदीप कुमार का बयान इलाज के दौरान ले लिया गया है. जिन लोगों पर नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने का आरोप है, उनके ठिकानों, बैंक खातों और लेन-देन से जुड़े दस्तावेजों की भी जांच की जा रही है. पुलिस यह भी पता लगा रही है कि ठगी की राशि किन-किन माध्यमों से ली गयी, क्या इसमें किसी अन्य व्यक्ति या गिरोह की संलिप्तता है और किन-किन विभागों में नौकरी दिलाने का झांसा दिया गया था. उन्होंने कहा कि मामले में सामने आने वाले अन्य पीड़ितों से भी संपर्क कर उनके बयान लिये जायेंगे, ताकि ठगी की कुल राशि और पीड़ितों की संख्या की पुष्टि हो सके. थाना प्रभारी श्याम किशोर महतो ने कहा कि सभी तथ्यों की पुष्टि के बाद आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की गहराई से जांच कर रही है और किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है