Giridih News: बेहतर कार्य करनेवाले पुलिस मित्र किए गए सम्मानित
Giridih News: वहां सभी पुलिस अधिकारियों को बुके देकर स्वागत किया गया. चुने हुए लोगों को प्रशस्ति पत्र और पट्टा देकर सम्मानित किया गया. अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी धनंजय कुमार राम ने कहा कि होने वाले पर्व -त्योहार में पुलिस मित्र की भूमिका बड़ी होती है, जो पर्व त्योहार को शांति और उत्साह के बीच में संपन्न कराने में सहयोग करते हैं.
गिरिडीह एसपी के निर्देशानुसार विधि व्यवस्था संधारण में अहम योगदान देनेवाले पुलिस मित्रों को बगोदर में सम्मानित किया गया. इस दौरान बगोदर सरिया के अनुमंडल पदाधिकारी संतोष कुमार गुप्ता, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी धनंजय कुमार राम, बगोदर सरिया के इंस्पेक्टर अजय कुमार, थाना प्रभारी विनय कुमार यादव, सीओ प्रवीण कुमार मौजूद थे. वहां सभी पुलिस अधिकारियों को बुके देकर स्वागत किया गया. चुने हुए लोगों को प्रशस्ति पत्र और पट्टा देकर सम्मानित किया गया. अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी धनंजय कुमार राम ने कहा कि होने वाले पर्व -त्योहार में पुलिस मित्र की भूमिका बड़ी होती है, जो पर्व त्योहार को शांति और उत्साह के बीच में संपन्न कराने में सहयोग करते हैं. सम्मान समारोह के बाद पुलिस मित्र और प्रशासन के द्वारा समूचे बगोदर बाजार में फ्लैग मार्च निकालकर आगामी पर्व को शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न करने का संदेश दिया है. मौके पर बेको पूर्वी के मुखिया टेकलाल चौधरी, पंचायत समिति सदस्य फारुख अंसारी, दिलीप रजक, आशीष कुमार बोर्डर, सरवर खान, राजू सिंह, प्रेमचंद साहू , अमजद खान, मुस्तकीम अंसारी, नवीन कुमार चौरसिया, बंटी रंजन, राजू पांडेय, पंकज कुमार मोदी समेत बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
