Giridih News: जमुआ गोलीकांड: तीसरे दिन भी मास्टरमाइंड को पकड़ने में पुलिस नाकाम
Giridih News: जमुआ में जमीन विवाद को लेकर बीते दिनों हुई अंधाधुंध गोलीबारी और पेट्रोल बमबाजी की घटना के बाद भी पूरे इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ है. घटना के तीसरे दिन भी पुलिस इस कांड के वास्तविक मास्टरमाइंड तक पहुंचने में सफल नहीं हो सकी है. हालांकि पुलिस की विशेष टीम दिन-रात छापेमारी कर रही है और कई अहम सुराग हाथ लगे हैं.
घटना के बाद एसपी डॉ बिमल कुमार ने त्वरित एक्शन लेते हुए एक विशेष टीम का गठन किया है. पुलिस की टीम लगातार इलाके के संदिग्ध ठिकानों, खेत-खलिहानों, सुनसान घरों और संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही है. पुलिस ने अबतक दर्जनों लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की है, जिनसे घटना में शामिल लोगों के मूवमेंट और पूरे विवाद के पीछे की साजिश के बारे में महत्वपूर्ण जानकारियां मिली हैं. लेकिन इसके बावजूद घटना के दो मुख्य मास्टरमाइंड अबतक पुलिस की पकड़ से बाहर हैं. हालांकि पुलिस ने शनिवार को घटना में शामिल दो आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए जेल भेज दिया है. गिरफ्तार आरोपियों की पहचान सहनवाज कुरैशी उर्फ पांडेय उर्फ सोनू और सहनवाज अंसारी के रूप में हुई थी. इनके बयान के आधार पर पुलिस अन्य फरार अपराधियों तक पहुंचने की कोशिश कर रही है. सूत्रों के अनुसार दो मुख्य आरोपियों की लोकेशन को ट्रैक किया जा रहा है. टीम को उम्मीद है कि जल्द ही मास्टरमाइंड की गिरफ्तारी होगी. पुलिस तकनीकी सेल और गुप्त सूचना की मदद से पूरा नेटवर्क खंगाल रही है.
पुलिस को चुंजका से मिली घटना में प्रयुक्त चारपहिया
गोलीबारी और पेट्रोल बमबाज़ी कांड में पुलिस को शनिवार की देर रात एक बड़ी सफलता हाथ लगी. पुलिस ने घटना में इस्तेमाल की गई काले रंग की चारपिया को बरामद कर लिया है. यह वही वाहन है, जिसकी खोज में पुलिस पिछले तीन दिनों से लगातार छापेमारी कर रही थी. सूत्रों के अनुसार शनिवार देर रात मुफस्सिल थाना प्रभारी श्याम किशोर महतो को गुप्त सूचना मिली कि घटना में शामिल चारपिया वाहन को मुफस्सिल थाना क्षेत्र के चुंजका गांव में छुपाकर रखा गया है. सूचना मिलते ही पुलिस की विशेष टीम मौके पर पहुंची और पूरे इलाके की घेराबंदी कर छापेमारी शुरू की. घटना में शामिल अपराधियों की तलाश में जुटी टीम को हालांकि मौके पर कोई व्यक्ति नहीं मिला, लेकिन संदिग्ध अवस्था में खड़ी काले रंग की चारपिया को पुलिस ने तुरंत जब्त कर लिया. सूत्रों के अनुसार जब्त की गई चारपिया पर आगे की ओर बड़े अक्षरों में बुग्गू और पीछे की ओर भाऊ लिखा हुआ था. चारपिया कैसे चुंजका गांव पहुंची, यह जांच का महत्वपूर्ण हिस्सा था. इसके लिए पुलिस टीम ने आसपास के घरों और दुकानों में लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच की. फुटेज में पाया गया की एक युवक चारपिया को गांव में एक सुनसान जगह पर खड़ा करता हुआ दिखा. वाहन खड़ा करने के बाद वह युवक तुरंत फरार हो गया. पुलिस उस युवक की पहचान के लिए फुटेज की स्पष्टता को बढ़ाने और तकनीकी टीम की सहायता ले रही है. चारपिया बरामद होने के बाद पुलिस को उम्मीद है कि केस की कई कड़ियां अब जुड़ेंगी.इनके ऊपर दर्ज हुई प्राथमिकी
जमुआ पुलिस ने भुक्तभोगी अखिलेश्वर प्रसाद के आवेदन पर गंभीर आरोपों के तहत मामला दर्ज किया है. दर्ज एफआईआर में जिन लोगों के नाम शामिल हैं उनमे पहले नंबर में राजा खोरा, एमडी पप्पू अंसारी, एमडी ताजुद्दीन, एमडी नाजिस, एमडी अख़लाश, एमडी सोनू, एमडी छोटू, एमडी सोनू, एमडी सन्नी, मोहसिन आलम, सोएब आलम, सब्बीर, नौशाद, नौशाद रेन, सब्बीर रेन, एमडी ताज, एमडी राजा, एमडी हुसैन, एमडी लादेन, एमडी सन्नी, एमडी राजा, जावेद अंसारी, शेरुन रेन, शाहबाज, हसनैन रेन समेत कई अन्य नामजद. इनके अलावा 100 से अधिक अज्ञात लोगों को भी घटना में शामिल होने के आरोप में नामजद किया गया है. प्राथमिकी में यह भी आरोप है कि यह पूरा समूह जमीन विवाद को लेकर भारी संख्या में जुटा और पूर्व नियोजित तरीके से गोलीबारी, धमकी, पथराव और पेट्रोल बमबाज़ी की. घटना में कई लोग बाल-बाल बचे, वहीं इलाके में अभी भी दहशत का माहौल कायम है. इतने बड़े पैमाने पर दर्ज किए गए नामजद और अज्ञात आरोपियों की सूची ने पुलिस की जांच को और व्यापक बना दिया है. पुलिस अलग-अलग टीमें बनाकर इन सभी की भूमिका और लोकेशन खंगाल रही है. सूत्रों के अनुसार कई नामजद व्यक्तियों की पिछले मामलों में भी आपराधिक पृष्ठभूमि रही है, जिसकी जांच पुराने रिकॉर्ड से मिलान कर की जा रही है.ट्रेस कर रही है पुलिस, जल्द की पकड़े जायेंगे : प्रभारी थाना प्रभारी
जमुआ थाना के प्रभारी थाना प्रभारी सह इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार दास ने बताया की मुख्य आरोपियों की पहचान कर ली गई है, एक काले रंग की चारपिया की बरामद की गई है. कई आरोपी अभी फिलहाल फरार है, उन्हें ट्रेस किया जा रहा है, साथ ही जो मुख्य आरोपी है पुलिस उनके करीब पहुंच चुकी है, जल्द ही उन्हें भी गिरफ्तार कर लिया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
