Giridih News :शराब पी रहे युवकों को पुलिस ने खदेड़ा

Giridih News :शहरी क्षेत्र में नशे का सेवन और सार्वजनिक स्थलों पर हुड़दंग की शिकायतों पर नगर थाना पुलिस ने रविवार देर रात सख्ती दिखायी. इस दौरान शराब पी रहे युवकों को पुलिस ने खदेड़ दिया.

By PRADEEP KUMAR | November 3, 2025 10:33 PM

थाना प्रभारी ज्ञान रंजन कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम ने झंडा मैदान, हाइस्कूल मैदान, शास्त्रीनगर उसरी नदी तट, आश्रम रोड सहित शहर के अन्य संवेदनशील सार्वजनिक स्थानों पर छापेमारी अभियान चलाया. पुलिस की कार्रवाई से असामाजिक तत्वों में अफरा-तफरी मच गयी. बताया गया की झंडा मैदान में देर रात जन्मदिन मनाने के दौरान कुछ युवक शोर-शराबा और हंगामा कर रहे थे. मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने इन युवकों को कड़ी फटकार लगायी और भविष्य में ऐसी गतिविधि में शामिल पाये जाने पर कानूनी कार्रवाई की चेतावनी दी.

पुलिस की गाड़ी देख कई भागे

वहीं, हाइस्कूल में बने मिनी स्टेडियम परिसर में बैठे कुछ युवक नशे का सेवन करते हुए पाये गये. पुलिस ने सभी को दौड़ा कर वहां से भगाया. अदालत परिसर के समीप भी पुलिस को कुछ युवक शराब का सेवन करते दिखे, लेकिन पुलिस की गाड़ी देखते ही युवक भाग गये. वहां शराब की बोतलें मिलीं. थाना प्रभारी ज्ञान रंजन ने कहा कि यह कार्रवाई वरीय अधिकारियों के निर्देश पर की गयी है. सार्वजनिक स्थानों पर नशापान करने और हुड़दंग मचाने वालों के खिलाफ यह अभियान जारी रहेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है