Giridih News :पुलिस ने अवैध बालू लदे चार ट्रैक्टरों को पकड़ा
Giridih News :निमियाघाट पुलिस ने शुक्रवार को जीटी रोड पर लालबाजार के समीप अवैध बालू लदे चार ट्रैक्टरों को पकड़ा. पुलिस को देख ट्रैक्टर के चालक भाग गये. पुलिस सभी ट्रैक्टरों को जब्त कर थाना ले गयी.
निमियाघाट पुलिस ने शुक्रवार को जीटी रोड पर लालबाजार के समीप अवैध बालू लदे चार ट्रैक्टरों को पकड़ा. पुलिस को देख ट्रैक्टर के चालक भाग गये. पुलिस सभी ट्रैक्टरों को जब्त कर थाना ले गयी. ट्रैक्टर चालक और मालिक को आरोपी बनाते हुए मामला दर्ज किया गया है. बताया जाता है कि पुलिस को लगातार सूचना मिल रही थी कि एनजीटी की रोक के बावजूद डुमरी थाना क्षेत्र के उत्तर में स्थित बराकर नदी घाटों से बालू ट्रैक्टरों में से डुमरी समेत अन्प्रय प्रखंडों में ले जाया जा रहा है. सूचना पर थाना प्रभारी सुमन कुमार के नेतृत्व में पुलिस बल ने लालबाजार के समीप अभियान चलाकर बालू लदे ट्रैक्टरों को पकड़ा. पुलिस की इस कार्रवाई से अवैध बालू के कारोबार में लगे लोगों में हड़कंप है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
