Giridih News :गांडेय पुलिस के सहयोग से डहुआटांड़ में छापेमारी कर दो आरोपियों को दबोचा को अंजाम
Giridih News :भरकट्टा ओपी क्षेत्र के ग्राम चिताखारो में आठ अक्तूबर की रात सीएससी सेंटर में हुई डकैती कांड का पुलिस ने खुलासा किया है. एसपी डॉ विमल कुमार ने शुक्रवार को बताया कि अपराधियों ने पूरी योजना और रेकी के बाद इस डकेता कांड को अंजाम दिया था. पुलिस ने इस मामले में दो अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि चार आरोपी अब भी फरार बताए जा रहे हैं.
पकड़े गये आरोपियों की पहचान ताराटांड़ थाना क्षेत्र के चौरा निवासी कारू कुमार और गांडेय थाना क्षेत्र के डहुआटांड़ निवासी रितेश यादव के रूप में हुई है. वहीं पूछताछ के दौरान दोनों आरोपियों ने दो अन्य फरार साथियों के नाम भी पुलिस को बताए हैं. एक का नाम मोहित मंडल है जो ताराटांड़ थाना क्षेत्र के नवादा का रहने वाला है, जबकि दूसरा छोटू मंडल है जो भरकट्टा ओपी क्षेत्र का रहने वाला है. एसपी ने बताया कि पूछताछ में आरोपी से मिली जानकारी के अनुसार घटना से पहले सात अक्तूबर की रात को डकैती में शामिल तीन अपराधी बाइक से गांव पहुंचे थे. इलाके का मुआयना किया और सीएससी सेंटर की रैकी कर उसकी गतिविधियों पर नजर रखी. आरोपियों ने बताया कि रेकी के दौरान उन्हें जानकारी मिली थी कि सेंटर संचालक के पास करीब 10 लाख रुपये नकद रखे हुए हैं. इसके बाद आठ अक्तूबर की रात करीब 11 बजे छह अपराधी दो बाइकों पर सवार होकर सीएससी सेंटर पहुंचे. सेंटर के पीछे स्थित दरवाजे की कुंडी टेढ़ी कर घर के भीतर प्रवेश किया. घर में घुसते ही उन्होंने पिस्टल का भय दिखाकर सेंटर संचालक और परिवार के सदस्यों को बंधक बना लिया और डकैती की वारदात को अंजाम दिया. इस दौरान घर से लैपटॉप, दो मोबाइल फोन, दो कैमरे, नकदी और कीमती आभूषण लूट लिए और रात के अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गये.
उद्भेदन के लिए गठित की गयी थी विशेष टीम
एसपी डॉ विमल कुमार ने बताया कि घटना के त्वरित उद्भेदन के लिए बगोदर सरिया अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी धनंजय राम के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गयी थी. इसमें बगोदर सरिया एसडीपीओ धनंजय राम, सरिया इंस्पेक्टर अजय कुमार, भरकट्टा ओपी प्रभारी अमन कुमार सिंह, बिरनी थाना प्रभारी आकाश भारद्वाज, गांडेय थाना प्रभारी आनंद प्रकाश सिंह, भरकट्टा ओपी के एसआई जितेंद्र सिंह, तकनीकी शाखा जोधन महतो, आरक्षी बिजली रविदास और चौकीदार बंटी कुमार शर्मा शामिल थे. छापेमारी और संदिग्धों से पूछताछ के क्रम में गुप्त सूचना के आधार पर 16 अक्तूबर को गांडेय थाना की पुलिस की सहायता से ग्राम डहुआटांड़ में छापेमारी की गयी. यहां से युवकों को गिरफ्तार किया गया. एसपी ने कहा कि फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है. पुलिस ने लूटे गए एक मोबाइल, तीन कैमरा, डकैती के प्रयोग की गयी बाइक बरामद की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
