Giridih News :बेड़मुका में पर्यावरण रक्षा के लिए पौधरोपण
Giridih News :अखिल विश्व गायत्री परिवार गिरिडीह ने गिरिडीह प्रखंड के गादी के बेड़मुका में पर्यावरण रक्षा को ले पौधरोपण कार्यक्रम किया गया. लोगों ने महोगनी, नीम, करम , रुद्राक्ष, कोडार, सागवान व गंभार के 25 पौधे लगाये.
अखिल विश्व गायत्री परिवार गिरिडीह ने गिरिडीह प्रखंड के गादी के बेड़मुका में पर्यावरण रक्षा को ले पौधरोपण कार्यक्रम किया गया. वनों के देवता के नाम से विख्यात विश्वनाथ मंडल की पुण्य स्मृति में यह कार्यक्रम आयोजित किया गया. रविार को महोगनी, नीम, करम , रुद्राक्ष, कोडार, सागवान व गंभार के 25 पौधे रोपे गये. गायत्री शक्तिपीठ गिरिडीह के प्रमुख कामेश्वर सिंह ने कहा कि प्राकृतिक आपदाओं का समाधान प्रकृति के नियमों के अनुसरण में है. रविवार को बिरनी प्रखंड के दो स्थानों सामुदायिक भवन तुलाडीह एवं बिशनपुरा में लोगों को गायत्री महामंत्र की उपासना से जोड़ने के लिए गायत्री महायज्ञ का आयोजन किया गया. मौके पर दोनों स्थानों पर सामूहिक प्रार्थना भी की गयी. कार्यक्रम को सफल बनाने में हरिहर मंडल, बासुकीनाथ राय, भागीरथ प्रसाद सिंह, सहदेव प्रसाद कुशवाहा, नारायण महतो, प्रवीण कुमार, बाल गोविंद वर्मा, पंकज कुमार, अंकेश मंयक, कुंदन कुमार वर्मा सहित गांव के लोगों का सहयोग प्राप्त हुआ. उक्त जानकारी गायत्री परिवार के जय प्रकाश राम ने दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
